• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले लीक हुआ नई होंडा सिटी का ब्रोशर

प्रकाशित: फरवरी 13, 2017 12:42 pm । jagdevहोंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

नई होंडा सिटी की लॉन्चिंग से पहले ही इस का ब्रोशर लीक हो गया है, इस से नई सिटी सेडान के वेरिएंट और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। वैसे, नई सिटी के माइलेज और कई फीचर की जानकारी तो होंडा पहले ही दे चुकी है लेकिन लीक हुआ ब्रोशर कई मायनो में खास है, इस में वे जानकारियां भी शामिल हैं जो सिटी को बाकी कारों के मुकाबले में आगे रख सकती हैं।

सबसे पहले वेरिएंट लिस्ट

कारदेखो ने पहले ही अपनी खबरों में बताया था कि नई सिटी पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी। इसका एंट्री लेवल वेरिएंट एस होगा, यह केवल पेट्रोल इंजन में ही आएगा और लीक हुए ब्रोशर से इस बात की पुष्टि भी हो गई है। एस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। वी और वीएक्स (पेट्रोल) वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा, जबकि टॉप वेरिएंट जेडएक्स में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

इंजन और ट्रांसमिशन

नई सिटी में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन की बाकी जानकारी कुछ इस तरह हैं...

पेट्रोल इंजन

  • क्षमता: 1.5 लीटर
  • पावर: 119 पीएस
  • टॉर्क: 145 एनएम
  • ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, पैडल शिफ्टर्स

डीज़ल इंजन

  • क्षमता: 1.5 लीटर
  • पावर: 100 पीएस
  • टॉर्क: 200 एनएम
  • ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल

पुरानी सिटी और नई सिटी के माइलेज का अंतर

इंजन और ट्रांसमिशन मौजूदा सिटी नई सिटी
आई-वीटेक (मैनुअल) 17.8 किमी प्रति लीटर 17.4 किमी प्रति लीटर
आई-वीटेक (ऑटोमैटिक) 18 किमी प्रति लीटर 18 किमी प्रति लीटर
आई-डीटेक (मैनुअल) 26 किमी प्रति लीटर 25.6 किमी प्रति लीटर

नई सिटी में इंजन तो मौजूदा कार वाले ही लगे हैं, लेकिन नई सिटी के मैनुअल वर्जन में पुराने मॉडल की तुलना में 0.4 किमी प्रति लीटर का कम माइलेज मिलता है। माइलेज़ कम होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।  

स्टैंडर्ड फीचर

  • पावर एडजस्टेबल डोर मिरर
  • पावर विंडो
  • ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी
  • पीछे की तरफ चाइल्ड सीट एंकर
  • एलईडी डीआरएलएस
  • 8.9 सेमी की एलसीडी स्क्रीन वाला ऑडियो सिस्टम

किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर

  • वी, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट में नेविगेशन, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और रियर-व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, इसकी स्टोरेज क्षमता 1.5 जीबी होगी।
  • जेडएक्स और वीएक्स वेरिएंट में लैदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी।
  • जेडएक्स वेरिएंट में ही एलईडी टेललाइट, बूट लिड माउंट स्पॉइलर के साथ एलईडी स्टॉप लैंप्स, लाइसेंस प्लेट पर एलईडी लाइट, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर और इंटीरियर लाइट जैसे अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे। इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग के अलावा साइड और कर्टन एयरबैग भी मिलेंगे।
  • वी वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर के तौर पर 15 इंच के अलॉय व्हील आएंगे।
  • एसवी और ऊपर वाले वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स मिलेंगे।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
k
k r balakrishna
Feb 13, 2017, 1:08:07 PM

looks like there no led projector head lamp available yet, that may be the shortfall, since these days even maruthi ignis has projector head lamp !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    sarjit kumar
    Feb 12, 2017, 6:49:17 AM

    VERY GOOD SEDAN FOR THESE VALUES..........................................

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience