Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी स्कोडा ऑक्टाविया आरएस

प्रकाशित: अगस्त 31, 2017 12:26 pm । raunakस्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस शुक्रवार यानी एक सितंबर को भारत में लॉन्च होगी। यह रेग्यूलर ऑक्टाविया का ही पावरफुल अवतार है। डिजायन और फीचर के मामले में कैसी होगी स्कोडा ऑक्टाविया आरएस, जानेंगे यहां...

संभावित कीमत

भारत आने वाली स्कोडा ऑक्टाविया आरएस केवल एक वेरिएंट और एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में मिलेगी। भारत में इसे एसेंबल करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत करीब 23 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

इंजन

  • इंजन क्षमता: 2.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल
  • पावर: 230 पीएस
  • टॉर्क: 350 एनएम
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक
  • टायर: 225/45 आर17
  • माइलेज: 14.45 किमी प्रति लीटर

30 लाख रूपए कीमत के आसपास आने वाली कारों में स्कोडा ऑक्टाविया आरएस सबसे पावरफुल कार है। इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटीआई, मिनी कूपर एस और अबर्थ 500 कंपेटिजियोन से होगा।

कलर

  • कैंडी व्हाइट
  • रेस ब्लू
  • कोरिडा रेड
  • स्टील ग्रे

ऑक्टाविया आरएस में आगे की तरफ नया बंपर और बड़ा एयर डैम दिया गया है, जो इसे रेग्यूलर ऑक्टाविया से अलग बनाता है। पीछे की तरफ ड्यूल ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। केबिन में सबसे पहले ध्यान आगे वाली सीटें खींचेगी, इन पर बोल्स्टरिंग और वीआरएस बैजिंग दी गई है।

केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, स्पोर्टी अहसास लाने के लिए इस में अलकंतारा और लैदर के साथ कॉन्ट्रास्ट रेड स्टीचिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस में नया फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। ऊपर दिए गए फीचरों को छोड़कर बाकी सभी फीचर फेसलिफ्ट ऑक्टाविया आरएस के टॉप वेरिएंट से लिये गए हैं।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत