कल लॉन्च होगी फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
प्रकाशित: नवंबर 08, 2017 11:59 am । raunak । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड की फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट लॉन्चिंग के लिए तैयार है, भारत में इसे गुरूवार यानी 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। इसकी कीमत सात लाख रूपए से 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। बाहर की तरफ एसयूवी जैसी ग्रिल, ग्रिल के दोनों ओर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में 17 इंच के अलॉय व्हील को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ भी कोई अहम बदलाव नहीं हुआ है।
केबिन की बात करें तो यहां हाइलाइटर के तौर पर 8.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, फोर्ड सिंक 3 इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ दिया गया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट के नीचे वाले वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। सेंट्रल कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को नए सिरे से डिजायन किया गया है। इसका डैशबोर्ड नई फोर्ड फिएस्टा से मिलता-जुलता है।
फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
यह भी पढें : आधिकारिक तौर पर शुरू हुई फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की बुकिंग