लैंड रोवर का खास केबिन, कार में ले जाइये और कहीं भी क्रिसमस मनाइये
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2016 12:36 pm । raunak । लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट 2015-2020
- 20 Views
- Write a कमेंट
ब्रिटिश एसयूवी मेकर लैंड रोवर ने क्रिसमस के मौके को यादगार बनाने के लिए एक खास केबिन तैयार किया है। इस ‘क्रिसमस केबिन’ की खासियत यह है कि इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। केबिन के सारे हिस्सों को खोलकर इसे लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के 1698 लीटर के बूट स्पेस में आसानी से रख सकते हैं।
लैंड रोवर के अनुसार इस केबिन में दो व्यस्क व्यक्ति रह सकते हैं और यह उत्तरी धुव्र की माइनस 20 डिग्री सेल्सियस की ठंड को झेलने में भी सक्षम है।
इस केबिन को 12 बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके पर्वतारोही केंटन कूल ने कंपनी के कोल्ड क्लाइमेट चैंबर में टेस्ट किया है। इस चैंबर में जमा देने वाला तापमान सेट होता है। केबिन की आखिरी टेस्टिंग बर्फ से जमे हुए जंगली क्षेत्र में एक खुफिया जगह पर की गई।
केबिन की दूसरी खासियत है कि इसमें डिस्कवरी मॉडल की कई खासियतें समाई हुई हैं। इसके डेक पर टेलगेट सीट का विकल्प और पैनारोमिक रूफ से प्रेरित चौड़े होरिजोंटल दरवाजे दिए गए हैं। केबिन को तैयार करने में काफी मजबूत सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसकी छत पर सोलर चार्जर लगा है। केबिन में लगी लाइटों को डिस्कवरी स्पोर्ट के 12 वॉट के पावर सॉकेट से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है।