Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैम्बॉर्गिनी यूरूस ने भारत में 200 यूनिट सेल्स का आंकड़ा छुआ

प्रकाशित: जुलाई 27, 2022 08:03 pm । सोनूलैम्बॉर्गिनी यूरूस

लैम्बॉर्गिनी ने यूरूस कार की भारत में 200वीं यूनिट की डिलीवरी कस्टमर को दी है। कंपनी ने इसकी आखिरी 100 यूनिट पिछले 17 महीने में बेची और यह भारत में पहली टाइम लैम्बॉर्गिनी कार लेने वालों में 80 प्रतिशत लोगों की चॉइस है।

यूरूस को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था। इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 650 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में 3.6 सेकंड लगते हैं।

इस हाई परफॉर्मेंस एसयूवी कार के साथ कई पर्सनलाइज्ड ऑप्शन भी मिलते हैं। कंपनी ने भारत में इस एसयूवी की 200 यूनिट बेची है और ज्यादातर इंडियन कस्टमर ने इसे गिअलो ऑज (फेमस येलो), नेरो नोक्टिस (ब्लैक) और बियानको मोनोसेरस (व्हाइट) में लेना पसंद किया है। इसकी प्राइस 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह कस्टाइमजेशन के बाद और बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें : 2024 तक अपने पूरे मॉडल लाइनअप का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देगी लैंबॉर्गिनी

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 5650 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लैम्बॉर्गिनी यूरूस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत