• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर लॉन्च, कीमत 5.79 करोड़ रूपए

    प्रकाशित: सितंबर 14, 2017 06:13 pm । ख़ान मोहम्मद

    43 Views
    • Write a कमेंट

    Lamborghini Aventador S Roadster

    मशहूर इटैलियन सुपरकार कंपनी लैम्बोर्गिनी ने एवेंटाडोर एस रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है, यह लैम्बोर्गिनी की लोकप्रिय कार एवेंटाडोर एस का ही कन्वर्टेबल अवतार है। इसकी कीमत 5.79 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में यह कार फरवरी 2018 से मिलेगी।

    Lamborghini Aventador S Roadster

    इसका डिजायन एवेंटाडोर एस जैसा है, फर्क सिर्फ इतना है कि इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस में ईजी फास्टिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे छत को जल्दी से खोला और बंद किया जा सकता है। एवेंटाडोर एस रोडस्टर में स्टाड्रा, स्पोर्ट, कोर्सा और ईको चार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। एडवांस फीचर के तौर पर इस में नया फोर-व्हील स्टीयरिंग दिया गया है, जो कम और तेज दोनों रफ्तार में अच्छी तरह से काम करता है।

    Lamborghini Aventador S Roadster

    एवेंटाडोर एस रोडस्टर में 6.5 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है, इसकी पावर 740 पीएस और टॉर्क 690 एनएम है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3 सेकंड लगते हैं।

    was this article helpful ?

    लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडॉर पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है