भारत में नहीं लॉन्च होगी किया स्पोर्टेज
संशोधित: जनवरी 02, 2019 07:50 pm | cardekho | किया स्पोर्टेज
- 21 Views
- Write a कमेंट
क्या आपने किया मोटर्स का नया विज्ञापन देखा है जिसमें स्पोर्टेज एसयूवी को दिखाया गया है? यदि आपने इसे देखा है और सोच रहे हैं कि किया भारत में स्पोर्टेज एसयूवी को लॉन्च करेगी, तो हम आपको बता दें कि कंपनी फिलहाल स्पोर्टेज एसयूवी को भारत में नहीं उतारेगी।
एसपी कॉन्सेप्ट बेस्ड एसयूवी किया मोटर्स की भारत में पहली कार होगी। 2018 में कंपनी भी इस बात की पुष्टि कर चुकी है। अटकलें लगायी जा रही है कि कंपनी इसे ट्रेज़र नाम से उतारेगी। वर्तमान में इसे एसपी2आई कोडनेम दिया है। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, अपकमिंग निसान किक्स और सेकेंड जनरेशन डस्टर से होगा।
बात की जाए स्पोर्टेज की तो, यह एक मिड-साइज एसयूवी है। कंपनी ने 2015 में स्पोर्टेज के चौथे जनरेशन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 से है। इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न को 2020 तक भारत में उतारा जा सकता है।
यहाँ हमने कद-काठी के लिहाज़ से स्पोर्टेज की तुलना इसके प्रतिद्वंद्वियों से की है, आइए एक नज़र डालें इस पर भी :
स्पोर्टेज (यू.के. वर्ज़न) |
हुंडई ट्यूसॉन |
जीप कंपास |
महिंद्रा एक्सयूवी500 |
|
लम्बाई |
4485 मिलीमीटर |
4475 मिलीमीटर |
4395 मिलीमीटर |
4585 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1855 मिलीमीटर |
1850 मिलीमीटर |
1818 मिलीमीटर |
1785 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1645 मिलीमीटर |
1660 मिलीमीटर |
1640 मिलीमीटर |
1890 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2670 मिलीमीटर |
2670 मिलीमीटर |
2636 मिलीमीटर |
2700 मिलीमीटर |
किया स्पोर्टेज अपने प्रतिद्वंद्वियों से लम्बी और चौड़ी कार है। हालांकि इसकी ऊंचाई ट्यूसॉन और एक्सयूवी500 से कम है। वहीं, कार का व्हीलबेस एक्सयूवी500 से कम और ट्यूसॉन के बराबर है।
बता दें, स्पोर्टेज एसयूवी को हुंडई ट्यूसॉन के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। दोनों कारों में एक जैसे फीचर मिलते हैं, इनमे 6 एयर बैग, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और 10 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर शामिल हैं। यहीं नहीं, दोनों कारों में एक-जैसा 2.0 लीटर डीज़ल इंजन भी मिलता है।
दोनों कारों में इन सब समानताओं को देखते हुए हमें उम्मीद है कि कंपनी स्पोर्टेज एसयूवी को भविष्य में भारत में उतार सकती है। चूँकि कंपनी ने हर छः महीने में एक नयी कार लॉन्च करने की घोषणा की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी 2020 के अंत तक कम से कम तीन कारों को भारत में लॉन्च कर देगी। इन कारों में स्पोर्टेज भी एक कार हो सकती है। अगर स्पोर्टेज को लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत 16 लाख रुपए से 21 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : अगले साल लॉन्च होंगी ऑटो एक्सपो-2018 में प्रदर्शित ये 5 कारें