• English
  • Login / Register

भारत में नहीं लॉन्च होगी किया स्पोर्टेज

संशोधित: जनवरी 02, 2019 07:50 pm | cardekho | किया स्पोर्टेज

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

क्या आपने किया मोटर्स का नया विज्ञापन देखा है जिसमें स्पोर्टेज एसयूवी को दिखाया गया है? यदि आपने इसे देखा है और सोच रहे हैं कि किया भारत में स्पोर्टेज एसयूवी को लॉन्च करेगी, तो हम आपको बता दें कि कंपनी फिलहाल स्पोर्टेज एसयूवी को भारत में नहीं उतारेगी।  


एसपी कॉन्सेप्ट बेस्ड एसयूवी किया मोटर्स की भारत में पहली कार होगी। 2018 में कंपनी भी इस बात की पुष्टि कर चुकी है। अटकलें लगायी जा रही है कि कंपनी इसे ट्रेज़र नाम से उतारेगी। वर्तमान में इसे एसपी2आई कोडनेम दिया है। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटाअपकमिंग निसान किक्स और सेकेंड जनरेशन डस्टर से होगा। 

Kia Sportage
बात की जाए स्पोर्टेज की तो, यह एक मिड-साइज एसयूवी है। कंपनी ने 2015 में स्पोर्टेज के चौथे जनरेशन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉनजीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 से है। इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न को 2020 तक भारत में उतारा जा सकता है। 

यहाँ हमने कद-काठी के लिहाज़ से स्पोर्टेज की तुलना इसके प्रतिद्वंद्वियों से की है, आइए एक नज़र डालें इस पर भी : 

 

स्पोर्टेज (यू.के. वर्ज़न)

हुंडई ट्यूसॉन

जीप कंपास 

महिंद्रा एक्सयूवी500 

लम्बाई 

4485 मिलीमीटर 

4475 मिलीमीटर

4395 मिलीमीटर

4585 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1855 मिलीमीटर

1850 मिलीमीटर

1818 मिलीमीटर

1785 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1645 मिलीमीटर

1660 मिलीमीटर

1640 मिलीमीटर

1890 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2670 मिलीमीटर

2670 मिलीमीटर

2636 मिलीमीटर

2700 मिलीमीटर

Hyundai Tucson
किया स्पोर्टेज अपने प्रतिद्वंद्वियों से लम्बी और चौड़ी कार है। हालांकि इसकी ऊंचाई ट्यूसॉन और एक्सयूवी500 से कम है। वहीं, कार का व्हीलबेस एक्सयूवी500 से कम और ट्यूसॉन के बराबर है। 

बता दें, स्पोर्टेज एसयूवी को हुंडई ट्यूसॉन के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। दोनों कारों में एक जैसे फीचर मिलते हैं, इनमे 6 एयर बैग, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और 10 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर शामिल हैं। यहीं नहीं, दोनों कारों में एक-जैसा 2.0 लीटर डीज़ल इंजन भी मिलता है। 

दोनों कारों में इन सब समानताओं को देखते हुए हमें उम्मीद है कि कंपनी स्पोर्टेज एसयूवी को भविष्य में भारत में उतार सकती है। चूँकि कंपनी ने हर छः महीने में एक नयी कार लॉन्च करने की घोषणा की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी 2020 के अंत तक कम से कम तीन कारों को भारत में लॉन्च कर देगी। इन कारों में स्पोर्टेज भी एक कार हो सकती है। अगर स्पोर्टेज को लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत 16 लाख रुपए से 21 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : अगले साल लॉन्च होंगी ऑटो एक्सपो-2018 में प्रदर्शित ये 5 कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया स्पोर्टेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience