• English
  • Login / Register

किया स्पोर्टेज एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल से उठा पर्दा, क्या भारत में लॉन्च होगी ये कार?

प्रकाशित: जून 09, 2021 12:36 pm । स्तुतिकिया स्पोर्टेज

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने पांचवी जनरेशन की स्पोर्टेज एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी की नई 'ओपोज़िट्स यूनाइटेड' डिज़ाइन थीम पर तैयार किया गया है। यह अपकमिंग एसयूवी कार कई मामलों में न्यू जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन पर बेस्ड होगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

चौथे जनरेशन अवतार के मुकाबले नई स्पोर्टेज कार में राउंड अपीयरेंस देखने को नहीं मिलती है। इसके लुक्स पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षित करने वाले लगते हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल पर ग्लॉसी ब्लैक मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही इसमें आगे की तरफ हैक्सागनल कटआउट्स भी मिलते हैं जो बूमरेंग शेप की एलईडी डीआरएल्स से काफी मैच खाते हैं। इसकी एलईडी डीआरएल को इस तरह से पोज़िशन किया गया है कि यह ग्रिल और हेडलाइट क्लस्टर के बीच में एक बैरियर का काम कर रही है। इसके बंपर का निचला हिस्सा भी बेहद अच्छा है, यह गाड़ी की पूरी डिज़ाइन से मैच करता नज़र आ रहा है। फ्रंट पर इसमें बंपर के नीचे की तरफ दोनों साइड पर फॉग लैम्प्स को पोज़िशन किया गया है, यह ड्यूल यूनिट्स के साथ आते हैं। 

इस अपकमिंग कार की डिज़ाइन अब भी क्रॉसओवर कार की तरह लगती है। इसमें स्लोपिंग रूफ दी गई है जो रियर साइड पर झुकी हुई है। इस गाड़ी में रियर साइड पर लगे टेललैंप्स ना सिर्फ बूट बल्कि कार के साइड पर भी फैले हुए हैं। यह बीच में से कनेक्टेड हैं। इसका पीछे का हिस्सा काफी डिज़ाइन एलिमेंट्स की वजह से भरा भरा लगता है। रियर साइड के बंपर पर इसमें सिल्वर एप्लीक का इस्तेमाल किया गया है जो ब्लैक बेस कलर को कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है।  

इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्राइवर के फ्रंट पर पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा टचस्क्रीन को भी पोज़िशन किया गया है। यह ट्रेंड सबसे पहले मर्सिडीज़ बेंज की कारों में देखने को मिला था, लेकिन अब ऐसी डिज़ाइन किया सेल्टोस जैसी कारों में भी मिलती है।  स्पोर्टेज एसयूवी में दिए गए इस स्क्रीन सेटअप में अंतर यह है कि इसे ड्राइवर फोकस्ड बनाने के लिए थोड़ा सा कर्वी कर दिया गया है। सेंटर कंसोल पर इसमें सॉफ्ट-टच कन्ट्रोल्स भी दिए गए हैं जिसके चलते इसमें टचस्क्रीन और बाकी चीज़ों को ऑपरेट करना बेहद आसान होगा।

इस 5 सीटर कार के केबिन में ब्लैक और बेज ड्यूल टोन थीम मिलती है। केबिन के अंदर ऊपरी हिस्से पर इसमें ब्लैक रंग का अच्छा ख़ासा इस्तेमाल किया गया है, वहीं इसके निचले हिस्से पर बेज कलर देखने को मिलता है। ऐसे में इस गाड़ी का इंटीरियर काफी हद तक स्पोर्टी लगता है।  

किया की स्पोर्टेज एसयूवी को भारत लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। लेकिन, एसयूवी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी भविष्य में इसे यहां उतार भी सकती है। अगर यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवैगन टिग्वान से होगा।

यह भी पढ़ें : जून में हुंडई की सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया स्पोर्टेज पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
subbaiah appachu
Jun 9, 2021, 4:03:58 PM

Looks cool, but if it is 25 lakhs ex show room price, on Road 30 Plus, not worth. Can't compare with Jeep compass. If it is 30 lakhs plus on road price, not sure it will click in India.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    siddharth singh raizada
    Jun 9, 2021, 10:35:02 AM

    This new generation sportage Looks cool, however the DRL section reminds me of current generation Hyundai Sonata

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on किया स्पोर्टेज

      space Image

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience