किया स्पोर्टेज एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल स े उठा पर्दा, क्या भारत में लॉन्च होगी ये कार?
प्रकाशित: जून 09, 2021 12:36 pm । स्तुति । किया स्पोर्टेज
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने पांचवी जनरेशन की स्पोर्टेज एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी की नई 'ओपोज़िट्स यूनाइटेड' डिज़ाइन थीम पर तैयार किया गया है। यह अपकमिंग एसयूवी कार कई मामलों में न्यू जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन पर बेस्ड होगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
चौथे जनरेशन अवतार के मुकाबले नई स्पोर्टेज कार में राउंड अपीयरेंस देखने को नहीं मिलती है। इसके लुक्स पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षित करने वाले लगते हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल पर ग्लॉसी ब्लैक मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही इसमें आगे की तरफ हैक्सागनल कटआउट्स भी मिलते हैं जो बूमरेंग शेप की एलईडी डीआरएल्स से काफी मैच खाते हैं। इसकी एलईडी डीआरएल को इस तरह से पोज़िशन किया गया है कि यह ग्रिल और हेडलाइट क्लस्टर के बीच में एक बैरियर का काम कर रही है। इसके बंपर का निचला हिस्सा भी बेहद अच्छा है, यह गाड़ी की पूरी डिज़ाइन से मैच करता नज़र आ रहा है। फ्रंट पर इसमें बंपर के नीचे की तरफ दोनों साइड पर फॉग लैम्प्स को पोज़िशन किया गया है, यह ड्यूल यूनिट्स के साथ आते हैं।
इस अपकमिंग कार की डिज़ाइन अब भी क्रॉसओवर कार की तरह लगती है। इसमें स्लोपिंग रूफ दी गई है जो रियर साइड पर झुकी हुई है। इस गाड़ी में रियर साइड पर लगे टेललैंप्स ना सिर्फ बूट बल्कि कार के साइड पर भी फैले हुए हैं। यह बीच में से कनेक्टेड हैं। इसका पीछे का हिस्सा काफी डिज़ाइन एलिमेंट्स की वजह से भरा भरा लगता है। रियर साइड के बंपर पर इसमें सिल्वर एप्लीक का इस्तेमाल किया गया है जो ब्लैक बेस कलर को कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्राइवर के फ्रंट पर पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा टचस्क्रीन को भी पोज़िशन किया गया है। यह ट्रेंड सबसे पहले मर्सिडीज़ बेंज की कारों में देखने को मिला था, लेकिन अब ऐसी डिज़ाइन किया सेल्टोस जैसी कारों में भी मिलती है। स्पोर्टेज एसयूवी में दिए गए इस स्क्रीन सेटअप में अंतर यह है कि इसे ड्राइवर फोकस्ड बनाने के लिए थोड़ा सा कर्वी कर दिया गया है। सेंटर कंसोल पर इसमें सॉफ्ट-टच कन्ट्रोल्स भी दिए गए हैं जिसके चलते इसमें टचस्क्रीन और बाकी चीज़ों को ऑपरेट करना बेहद आसान होगा।
इस 5 सीटर कार के केबिन में ब्लैक और बेज ड्यूल टोन थीम मिलती है। केबिन के अंदर ऊपरी हिस्से पर इसमें ब्लैक रंग का अच्छा ख़ासा इस्तेमाल किया गया है, वहीं इसके निचले हिस्से पर बेज कलर देखने को मिलता है। ऐसे में इस गाड़ी का इंटीरियर काफी हद तक स्पोर्टी लगता है।
किया की स्पोर्टेज एसयूवी को भारत लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। लेकिन, एसयूवी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी भविष्य में इसे यहां उतार भी सकती है। अगर यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवैगन टिग्वान से होगा।