• English
  • Login / Register

सितंबर 2020 में किया सोनेट रही सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार, जानिए दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2020 06:43 pm । सोनू

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

सितंबर 2020 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में दो नई कारों की एंट्री हुई थी, जिनमें से एक ने तो बिक्री के मामले में सेगमेंट की दूसरी कारों को पीछे छोड़ नंबर-1 का मुकाम हासिल कर लिया है। सितंबर में सब-फोर एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यहां देखिए किस कार को कुल कितने बिक्री के आंकड़े मिले हैंः-

 

सितंबर 2020

अगस्त 2020

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिदले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

मारुति विटारा ब्रेजा

9153

6903

32.59

29.63

37.31

-7.68

4223

टाटा नेक्सन

6007

5179

15.98

19.44

10.23

9.21

2636

फोर्ड इकोस्पोर्ट

3558

2757

29.05

11.51

11.3

0.21

1491

महिंद्रा टीयूवी300

0

0

0

0

3.58

-3.58

18

महिंद्रा एक्सयूवी300

3700

2990

23.74

11.97

8.97

3

1565

हुंडई वेन्यू

8469

8267

2.44

27.41

28.59

-1.18

4417

किया सोनेट

9266

0

-

-

-

-

-

कुल

40153

26096

53.86

 

 

 

 

  • किया सोनेट को सितंबर के मध्य में लॉन्च किया गया था, जबकि इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी। लॉन्च के साथ ही इस कार की 9200 से ज्यादा यूनिट बिक गई और यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है।
  • मारुति विटारा ब्रेजा सितंबर में लिस्ट में नंबर दो पर रही। पिछले महीने इसकी 9000 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसकी मासिक ग्रोथ में 32 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
  • बीते महीने हुंडई मोटर्स वेन्यू की 8469 यूनिट बेचने में कामयाब हुई और यह लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही।
  • टाटा नेक्सन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। सितंबर में इसकी करीब 6000 यूनिट बिकी और इसकी मासिक ग्रोथ में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Mahindra XUV300 Prices Slashed By Up To Rs 87,000; Is It The Kia Sonet Effect?

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 की मासिक ग्रोथ में करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि फिर भी कंपनी इसकी बीते महीने 3700 यूनिट ही बेच पाई। 
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट की सितंबर में 3558 यूनिट बिकी और इसकी मासिक ग्रोथ में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर की भी इस सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। हालांकि कंपनी ने इसकी सेल्स रिपोर्ट अभी जारी नहीं की है।

यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस के स्पेशल एडिशन मॉडल की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience