• English
  • Login / Register

किआ सोनेट एक्स लाइन भारत में लॉन्च, कीमत 13.39 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: सितंबर 01, 2022 02:14 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

सोनेट एक्स लाइन टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस पर बेस्ड है जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।

Kia Sonet Gets The Matte Shade X Line Treatment

  • इसे मैट ग्रेफाइट शेड में पेश किया गया है, जिस पर जगह-जगह ग्लोसी ब्लैक और डार्क क्रोम हाइलाइटर दिए गए हैं।
  • इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

किआ मोटर्स ने सानेट एक्स लाइन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 13.39 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड करके पेश किया गया है जिससे यह कार अब ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव हो गई है। इसे मैट कलर शेड में पेश किया गया है।

किआ सोनेट एक्स लाइन वेरिएंट

एक्स लाइन इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस बेस्ड है जिसमें केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

पावरट्रेन

एक्स लाइन

जीटीएक्स+

अंतर

टर्बो-डीसीटी

13.39 लाख रुपये

13.19 लाख रुपये

20,000 रुपये

डीजल-एटी

13.99 लाख रुपये

13.79 लाख रुपये

20,000 रुपये

एक्स लाइन की प्राइस जीटीएक्स प्लस से 20,000 रुपये ज्यादा है।

किआ सोनेट एक्स लाइन एक्सटीरियर अपग्रेड

Kia Sonet Gets The Matte Shade X Line Treatment

सोनेट एक्स लाइन को मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया गया है जो इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है। इसकी ग्रिल और स्किड प्लेट पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है जबकि फॉग लैंप्स पर डार्क क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए 16 इंच ड्यूल टोन ब्लेक और सिल्वर अलॉय व्हील, ग्लोसी ब्लैक ओआरवीएम और डार्क मेटल डोर गार्निश दी गई है। ग्लोसी ब्लैक फिनिश इसकी रियर स्किड प्लेट और ड्यूल एग्जॉस्ट मफ्लर पर भी दी गई है। इसके अलावा एक्स लाइन बैजिंग भी दी गई है।

किआ सोनेट एक्स लाइन इंटीरियर अपग्रेड

Kia Sonet Gets The Matte Shade X Line Treatment

एक्स लाइन के केबिन में ड्यूल-टोन सेज शेड और ब्लैक हेडलाइनर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील और सीट पर लेदरेट रैपिंग, ऑरेंज स्टीचिंग के साथ दी गई है। इसके अलावा इन पर क्रमशः एक्स लाइन व सोनेट बैजिंग भी दी गई है।

किआ सोनेट एक्स लाइन फीचर्स

एक्स लाइन के फीचर में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। यह इसके फुली लोडेड जीटीएक्स प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 6 एयरबैग तक दिए गए हैं।

किआ सोनेट एक्स लाइन पावरट्रेन

सोनेट एक्स लाइन 120पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

किआ सोनेट एक्स लाइन का कंपेरिजन

Kia Sonet Gets The Matte Shade X Line Treatment

सोनेट एक्स लाइन का कंपेरिजन टाटा नेक्सन डार्क एडिशन और अपकमिंग हुंडई वेन्यू एन लाइन व महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज से होगा।

यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience