नई किया सोनेट क ी बुकिंग आज रात 12 बजे से होगी शुरू, जनवरी 2024 से मिलेगी कार की डिलीवरी
संशोधित: दिसंबर 19, 2023 06:48 pm | सोनू | किया सोनेट
- 692 Views
- Write a कमेंट
किया के-कोड से बुक कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी
-
किया ने फेसलिफ्ट सोनेट से 14 दिसंबर 2023 को पर्दा उठाया था।
-
इसकी बुकिंग 20 दिसंबर को रात 12 बजे से शुरू होगी।
-
के-कोड से बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
-
नई सोनेट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं और ये पहले से फीचर लोडेड हो गई है।
-
इसके इंजन में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसमें फिर से डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन शामिल हो गया है।
-
इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
अगर आप इस सप्ताह नई किया सोनेट को बुक कराने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। किया मोटर्स 20 दिसंबर 2023 रात्रि 12 बजे से इसकी बुकिंग शुरू करेगी। इच्छुक ग्राहक इसे किया वेबसाइट, ऐप और किया डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि नई सोनेट की डिलीवरी ग्राहकों को जनवरी 2024 से दी जाएगी, जबकि डीजल-मैनुअल की डिलीवरी ग्राहकों को फरवरी 2024 से मिलने लगेगी। के-कोड से सोनेट को बुक कराने वाले कस्टमर को कंपनी डिलीवरी में प्राथमिकता देगी।
नई सोनेट को कैसे बुक करें?
किया मोटर्स के मौजूदा ग्राहक एक सीमित संख्या में के-कोड जनरेट कर सकते हैं। प्रत्येक के-कोड का इस्तेमाल एक बुकिंग में किया जा सकता है और वे इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ भी शेयर कर सकते हैं जो नई सोनेट को बुक कराना चाहते हैं। किया मोटर्स ने के-कोड कॉन्सेप्ट फेसलिफ्ट सेल्टोस के लॉन्च के वक्त पेश किया था, लेकिन तब केवल प्री-फेसलिफ्ट सेल्टोस के ग्राहक ही ये कोड जनरेट कर सकते थे। अब कंपनी ने इसमें बदलाव किए हैं और सभी किया ऑनर्स इसका फायदा ले सकते हैं।
नोटः के-कोड केवल 20 दिसंबर तक बुकिंग करने पर ही मान्य है।
यह भी पढ़ें: किया सोनेट के नए और पुराने मॉडल में क्या है अंतर, जानिए यहां
2024 किया सोनेट में दिखेंगे ये अपडेट
सोनेट कार को 2020 में लॉन्च के बाद अब पहली बार बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। इसमें नई ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलाइटें, लंबी फैंग शेप एलईडी डीआरएल, पतले एलईडी फॉग लैंप्स, नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नए बंपर दिए गए हैं।
इसका केबिन लेआउट करीब-करीब पुराने मॉडल जैसा ही है, हालांकि यहां पर बदलाव के तौर पर नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसमें पहले की तरह सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलना जारी है। किया ने फेसलिफ्ट सोनेट में सेल्टोस एसयूवी वाली 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हुंडई वेन्यू की तरह 4 तरीकों से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा और 10 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग (अब स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
इंजन और गियरबॉक्स
नई किया सोनेट में पुराने मॉडल वाले ही इंजन दिए गए हैं, हालांकि इसमें फिर से डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन शामिल हो गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारीः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी (नया), 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2024 किया सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस