ऑन-रोड परफॉर्मेंस व माइलेज कम्पेरिज़न : किया सेल्टोस Vs महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो-पेट्रोल

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2019 05:29 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 518 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी300 को इस साल नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। यह एक सब-4 मीटर एसयूवी है। वहीं, किया सेल्टोस एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ आती है। हमने कुछ मोर्चों पर इन दोनों कारों का कंपेरिज़न किया है, क्या रहे इस कंपेरिज़न के नतीजे ये जानेंगे यहां :-

 

किया सेल्टोस

महिंद्रा एक्सयूवी 300

इंजन 

1.4-लीटर टर्बो

1.2- लीटर टर्बो

पावर

140 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

242 एनएम

200 एनएम 

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी 

एमिशन 

बीएस6

बीएस 4

दोनों ही कारों में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इनमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। किया की सेल्टोस बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेडेड इंजन के साथ आती है। इसमें दिया गया 1.4-लीटर टर्बो इंजन एक्सयूवी300 के मुकाबले ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, महिंद्रा की एसयूवी बीएस4 नॉर्म्स वाले 1.2-लीटर टर्बो इंजन के साथ आती है।

एक्सीलरेशन टेस्ट  

 

0-100 किलोमीटर/घंटे

30-80 किलोमीटर/घंटे (तीसरा गियर)

40-100 किलोमीटर/घंटे (चौथा गियर )

सेल्टोस 

9.36 सेकंड

6.55 सेकंड

10.33 सेकंड

एक्सयूवी 300

12.39 सेकंड 

8.65 सेकंड

14.11 सेकंड

एक्सीलरेशन टेस्ट में किया की एसयूवी बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम रही। सभी टेस्ट में एक्सयूवी300 के मुकाबले सेल्टोस काफी आगे रही। 0 किलोमीटर/घंटे से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से सेल्टोस महिंद्रा की एक्सयूवी300 की तुलना में 3 सेकंड्स जल्दी पहुंचने में सक्षम रही। वहीं, तीसरे गियर (30 किमी/घंटे-80 किमी/ घंटे) और चौथे गियर (40 किमी/घंटे-100 किमी/ घंटे) में दोनों एसयूवीज में अंतर क्रमशः 2 सेकंड और 4 सेकंड का रहा। 

ब्रेकिंग टेस्ट

 

100-0 किलोमीटर/घंटे 

80-0 किलोमीटर/घंटे 

सेल्टोस 

41.3 मीटर

26.43 मीटर

एक्सयूवी300

41.59 मीटर

25.44 मीटर

ब्रेकिंग के लिए सेल्टोस और एक्सयूवी300 दोनों ही कारों के चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। हालांकि, 100 किलोमीटर/घंटे घंटे की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर सेल्टोस बेहतर साबित होती है। वहीं, 80 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से रुकने पर एक्सयूवी300 आगे नज़र आती है। 

माइलेज टेस्ट 

 

एआरएआई

शहर (टेस्ट)

हाइवे ( टेस्ट)

सेल्टोस 

16.1 किलोमीटर/लीटर

11.51  किलोमीटर/लीटर

18.03  किलोमीटर/लीटर

एक्सयूवी300

17  किलोमीटर/लीटर

12.16  किलोमीटर/लीटर

14.25  किलोमीटर/लीटर

सिटी माइलेज टेस्ट में एक्सयूवी300 ज्यादा दमदार साबित हुई। हालांकि, किया सेल्टोस हाइवे पर बेहतर माइलेज देने में सक्षम रही। ज्यादा क्षमता के इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी ने महिंद्रा एक्सयूवी300 के मुकाबले 4 किलोमीटर/लीटर का ज्यादा माइलेज दिया। माइलेज टेस्ट में दावाकृत आंकड़ों से महिंद्रा की कार काफी पीछे रही। दोनों कारों के ऑन-रोड माइलेज को बेहतर ढंग से कम्पेयर करने के लिए हमने इन्हें सिटी और हाइवे पर तीन अलग-अलग परिस्थितियों में ड्राइव किया, जिनके नतीजे इस प्रकार रहे :-

 

50% शहर, 50% हाइवे

75% शहर, 25% हाइवे

25% शहर, 75% हाइवे

सेल्टोस

14.05  किलोमीटर/लीटर

12.65  किलोमीटर/लीटर

15.79  किलोमीटर/लीटर

एक्सयूवी300

13.12 किलोमीटर/लीटर 

12.62  किलोमीटर/लीटर

13.66  किलोमीटर/लीटर

हाइवे पर लिए गए माइलेज टेस्ट में एक्सयूवी300 की तुलना में किया की कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी आगे रही। वहीं, सिटी राइड में दोनों ही कारों के परिणाम काफी हद तक मिलते-जुलते नज़र आए। परफॉर्मेंस के मामले में सेल्टोस को चुनना एक बेहतर विकल्प है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
p
pavan karkera
Oct 27, 2019, 10:07:53 PM

Exterior design is so Beautiful.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    I
    imran
    Oct 26, 2019, 4:16:40 PM

    1.5 liter petrol real world mileage

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

      Used Cars Big Savings Banner

      found ए कार यू want से buy?

      Save upto 40% on Used Cars
      • quality पुरानी कारें
      • affordable prices
      • trusted sellers

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience