• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस Vs जीप कंपास, जानिए कौनसी एसयूवी है बेहतर

संशोधित: सितंबर 06, 2019 11:32 am | स्तुति | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सेल्टोस को उतारा है।ये इस सेगमेंट की काफी प्रीमियम कार है जिसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। कीमत के मामले में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर,टाटा हैरियर और जीप कंपास जैसी एसयूवी से भी है। ऐसे में हमनेे यहां कुछ मोर्चो पर किया सेल्टोस की तुलना जीप कंपास से की है। तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे ये जानेंगे यहां:

साइज

 

किया सेल्टोस

जीप कंपास

अंतर

लंबाई

4315 मिलीमीटर

4395 मिलीमीटर

70 मिलीमीटर (कंपास ज्यादा लंबी)

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

1818 मिलीमीटर

18 मिलीमीटर (कंपास ज्यादा चौड़ी)

ऊंचाई

1620 मिलीमीटर

1640 मिलीमीटर

20 मिलीमीटर (कंपास ज्यादा ऊंची)

व्हीलबेस

2610 मिलीमीटर

2636 मिलीमीटर

26 मिलीमीटर (कंपास का व्हीलबेस ज्यादा बड़ा)

बूट स्पेस

433 लीटर

408 लीटर

25 लीटर (सेल्टोस का बूट स्पेस ज्यादा बड़ा)

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

 

किया सेल्टोस

जीप कंपास

इंजन

1.5-लीटर/ 1.4-लीटर टर्बो

1.4-लीटर टर्बो

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

पावर

115पीएस/140 पीएस

163 पीएस

टॉर्क

144एनएम/242एनएम

250एनएम

माइलेज

16.5किमी प्रति लीटर, 16.8किमी प्रति लीटर/ 16.1किमी प्रति लीटर, 16.5किमी प्रति लीटर

14.3किमी प्रति लीटर, 14.1किमी प्रति लीटर

Kia Seltos vs MG Hector: Which SUV To Buy?

डीज़ल

 

किया सेल्टोस

जीप कंपास

इंजन

1.5-लीटर

2.0-लीटर 

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

पावर

115पीएस

173पीएस

टॉर्क

250एनएम

360एनएम

माइलेज

21 किमी प्रति लीटर/18 किमी प्रति लीटर

17.1किमी प्रति लीटर (4x2)/ 16.3 किमी प्रति लीटर(4x4)

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल

किया सेल्टोस

जीप कंपास

एचटीई : 9.69 लाख रुपये

-

एचटीके : 9.99 लाख रुपये

-

एचटीके प्लस : 11.19 लाख रुपये

-

एचटीएक्स : 12.79 लाख रुपये

-

जीटीके : 13.49 लाख रुपये

-

एचटीएक्स (एटी) : 13.79 लाख रुपये

-

जीटीएक्स : 14.99 लाख रुपये

-

-

स्पोर्ट : 15.6 लाख रुपये

जीटीएक्स (एटी) : 15.99 लाख रुपये

-

जीटीएक्स प्लस : 15.99 लाख रुपये

स्पोर्ट प्लस : 15.99 लाख रुपये

-

लॉन्गिट्यूड(ओ) एटी : 19 लाख रुपये

-

लिमिटेड एटी /लिमिटेड (ओ) एटी : 19.96 लाख रुपये/ 20.55 लाख रुपये

-

लिमिटेड प्लस एटी : 21.67 लाख रुपये

Kia Seltos 1.4-Litre Turbo-Petrol Manual Mileage: Real vs Claimed

डीजल

किया सेल्टोस

जीप कंपास

एचटीई : 9.99 लाख रुपये

-

एचटीके : 11.19 लाख रुपये

-

एचटीके प्लस : 12.19 लाख रुपये

-

एचटीके प्लस (एटी) : 13.19 लाख रुपये

-

एचटीएक्स : 13.79 लाख रुपये

-

एचटीएक्स प्लस : 14.99 लाख रुपये

-

एचटीएक्स प्लस (एटी) : 15.99 लाख रुपये

-

-

स्पोर्ट : 16.61 लाख रुपये

-

स्पोर्ट प्लस : 16.99 लाख रुपये

-

लॉन्गिट्यूड/लॉन्गिट्यूड(ओ) : 18.03 लाख रुपये/ 18.88 लाख रुपये

-

लिमिटेड/लिमिटेड (ओ) : 19.73 लाख रुपये/ 20.22 लाख रुपये

-

लिमिटेड 4x4/ लिमिटेड 4x4(ओ) : 21.51 लाख रुपये/ 21.99 लाख रुपये

-

लिमिटेड प्लस/ लिमिटेड प्लस 4x4 : 21.33 लाख रुपये/ 23.11 लाख रुपये

किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस Vs जीप कंपास स्पोर्ट प्लस

कॉमन फीचर्स: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील, रूफ रेल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

सेल्टोस जीटीएक्स प्लस में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स: लैदरेट अपहोल्स्ट्री, रियर डोर कर्टेन शेड्स, रियरव्यू कैमरा, रियर ड्राइविंग मॉनिटर, साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, हाई-स्पीड वायरलैस फोन चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 7-इंच मल्टी-कलर एमआईडी, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, यूवो कनेक्टड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो आईआरवीएम, ऑटो क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट की के साथ पुश-बटन इंजन स्टार्ट, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, चारों ओर एलईडी लाइटिंग

Kia Seltos vs Hyundai Venue: Which SUV To Buy?

जीप कंपास स्पोर्ट प्लस में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

निष्कर्ष :  कंपास के लोअर वेरिएंट की तुलना में सेल्टोस का टॉप वेरिएंट अपने सेगमेंट में खरा उतरता है। सामान्य कीमतों में आने के बावजूद भी सेल्टोस सेफ्टी, कम्फर्ट, फीचर्स व टेक्नोलॉजी के मामले में  बेहद दमदार साबित होती है।

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
bhanu seshagiri
Sep 7, 2019, 4:29:57 PM

KIA is the Best in the segment.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience