किआ मोटर्स ने भारत में 10 लाख कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: जुलाई 14, 2023 01:37 pm । स्तुति । किया सेल्टोस
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
भारत में तैयार की गई किया की एक मिलियनवीं कार सेल्टोस फेसलिफ्ट है जिसके जीटी लाइन वर्जन को नए ‘प्यूटर ऑलिव’ एक्सटीरियर शेड दिया गया है
- किया मोटर्स भारत में अब तक कुल 10 लाख से ज्यादा कार का प्रोडक्शन कर चुकी है जिसमें से सेल्टोस एसयूवी का योगदान 50 प्रतिशत से ज्यादा का है।
- किया अब तक अपने अनंतपुर प्लांट में सेल्टोस कार की 5.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स तैयार कर चुकी है।
- किया सोनेट की 3.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स और कैरेंस की 1.2 लाख यूनिट्स तैयार हो चुकी है।
- नई सेल्टोस की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है।
- 2023 सेल्टोस भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है। 2023 सेल्टोस ने लॉन्च से पहले एक रिकॉर्ड बना लिया है। यह भारत में तैयार होने वाली कंपनी की दस लाख वीं यूनिट बन गई है। इसे कंपनी के अनंतपुर प्लांट में तैयार किया गया है। तस्वीरों में नज़र आ रहा मॉडल इसका जीटी लाइन वेरिएंट है जिसे 'प्यूटर ऑलिव' एक्सटीरियर शेड के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर में तैयार किया गया है।
सेल्टोस का प्रोडक्शन में योगदान
2019 में लॉन्च होने के बाद से सेल्टोस कर ने अब तक कुल 5 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। किया इंडिया के कुल प्रोडक्शन में सेल्टोस एसयूवी की 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी अब तक भारत में सेल्टोस कार की 5.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स तैयार कर चुकी है, जिसमें प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट दोनों मॉडल्स के आंकड़े शामिल हैं।
किया इंडिया का कुल प्रोडक्शन
![Kia Sonet](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Kia Carens](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
किआ मोटर्स के अनंतपुर प्लांट में कुल 10 लाख से ज्यादा कारों को तैयार किया जा चुका है, जिनमें से 7.5 लाख से ज्यादा मॉडल्स घरेलू बिक्री के लिए उपलब्ध थे, जबकि लगभग 2.5 लाख मॉडल्स कंपनी ने एक्सपोर्ट के लिए बनाए। कंपनी की इस उपलब्धि को हासिल करने में सेल्टोस एसयूवी की अहम भूमिका रही, वहीं किया इंडिया के लाइनअप के कई दूसरे मॉडल्स भी काफी पॉपुलर हैं। किया अब तक सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की 3.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स, कैरेंस एमपीवी की 1.2 लाख यूनिट्स और कार्निवल एमपीवी की 14,500 से ज्यादा यूनिट्स तैयार कर चुकी है।
सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिटेल
किया सेल्टोस एक ग्लोबल मॉडल है जो भारत के अलवा कई देशों में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका फेसलिफ्ट वर्जन शोकेस किया जा चुका है और इससे जुड़ी काफी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं। नई सेल्टोस तीन वेरिएंट्स टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आएगी। इसमें मौजूदा सेल्टोस के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे।
2023 सेल्टोस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा।
यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस