Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस डीजल मैनुअल ऑप्शन में फिर हुई लॉन्च, कीमत 12 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 19, 2024 02:41 pm | स्तुति | किया सेल्टोस

  • किया सेल्टोस डीजल पांच वेरिएंट : एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स और एचटीएक्स+ में उपलब्ध है।

  • सेल्टोस के 6-स्पीड डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत डीजल आईएमटी वेरिएंट के बिलकुल बराबर है। इन दोनों वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपये से शुरू होकर 18.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

  • इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।

  • इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस भी दिए गए हैं।

किया सेल्टोस को नया फेसलिफ्ट अपडेट 2023 में मिला था जिसके चलते इसमें कई सारे नए फीचर्स जुड़ गए थे और यह गाड़ी पहले से ज्यादा सुरक्षित भी हो गई थी। अब तक इस एसयूवी कार में पहले की तरह ही तीन इंजन ऑप्शंस मिल रहे थे जिनमें से डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई थी।

अब कंपनी ने इसके 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल कर दिया है, जिसे प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में कई महीनों पहले बंद कर दिया गया था। नए अपडेट के साथ अब सेल्टोस डीजल वेरिएंट के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलने लगे हैं। यह घोषणा 2024 हुंडई क्रेटा की लॉन्चिंग के बाद की गई है, जिसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन (दोनों एसयूवी में एक जैसे इंजन) दिया गया है।

यहां देखें नई किया सेल्टोस एसयूवी के डीजल वेरिएंट की कीमतें:

वेरिएंट

कीमत

6-एमटी

6-आईएमटी

6-एटी

एचटीई

12 लाख रुपये

12 लाख रुपये

एचटीके

13.60 लाख रुपये

13.60 लाख रुपये

एचटीके +

15 लाख रुपये

15 लाख रुपये

एचटीएक्स

16.68 लाख रुपये

16.68 लाख रुपये

18.18 लाख रुपये

एचटीएक्स+

18.28 लाख रुपये

18.28 लाख रुपये

जीटीएक्स+ (एस)

19.38 लाख रुपये

एक्स-लाइन (एस)

19.60 लाख रुपये

जीटीएक्स+

19.98 लाख रुपये

एक्स-लाइन

20.30 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

किया सेल्टोस डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.28 लाख रुपये तक जाती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सेल्टोस डीजल आईएमटी वेरिएंट की कीमत डीजल मैनुअल वेरिएंट्स के बिलकुल बराबर रखी गई है।

अन्य इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन

फेसलिफ्ट किया सेल्टोस कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और दिए गए हैं, जिनमें 1.5-लीटर इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और ऑप्शनल 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल हैं।

यहह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट ई में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

फीचर व सेफ्टी

नया डीजल मैनुअल ऑप्शन जुड़ने के अलावा सेल्टोस कार में कोई नए फीचर अपडेट नहीं दिए गए हैं। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार अभी भी ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

कीमत व मुकाबला

भारत में किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1471 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत