जानिये ऑन-रोड कितना माइलेज देता है किया सेल्टोस का 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल-मैनुअल मॉडल
प्रकाशित: सितंबर 02, 2019 08:18 am । nikhil । किया सेल्टोस 2019-2023
- 443 Views
- Write a कमेंट
किया सेल्टोस भारत में तीन इंजन और चार गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिहाज़ से तीनों इंजन के साथ अलग-अलग यूनिट दी गई है।
Related: किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां
हाल ही में हमें सेल्टोस का 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट चलने को मिला, जो केवल जीटी-लाइन के साथ उपलब्ध है। इस दौरान हमने इसका माइलेज टेस्ट किया। तो आईये जानते हैं ऑन-रोड कितना माइलेज देता है सेल्टोस का मैनुअल जीटी-लाइन वेरिएंट:-
इंजन डिस्प्लेसमेंट |
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड |
अधिकतम पावर |
140पीएस |
अधिकतम टॉर्क |
242एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल |
एआरएआई माइलेज |
16.1 किमी/लीटर |
टेस्ट माइलेज (सिटी) |
11.51 किमी/लीटर |
टेस्ट माइलेज (हाइवे) |
18.3 किमी/लीटर |
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सेल्टोस सिटी में कम माइलेज देती है। हालांकि, हाइवे पर यह कंपनी द्वारा दावा किए जानें वाले माइलेज से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एआरएआई द्वारा माइलेज की गणना आदर्श परिशतितयों में की जाती है न की ओपन-रोड पर चलाकर।
चूंकि कोई भी केवल सिटी या केवल हाइवे पर ड्राइव नहीं करता है। यह अक्सर दोनों का मिश्रण होता है। ऐसे में हमने सेल्टोस के मैनुअल-जीटी वेरिएंट माइलेज को बेहतर ढंग से जांचने और सिटी-हाइवे पर इसके औसत आंकड़े की गणना के लिए इसे तीन अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
ड्राइविंग कंडशन |
50% सिटी में और 50% हाइवे पर |
25% सिटी में और 75% हाइवे पर |
75% सिटी में और 25% हाइवे पर |
माइलेज | 14.05 किमी/लीटर |
15.79 किमी/लीटर |
12.65 किमी/लीटर |
हमारे टेस्ट रिजल्ट के अनुसार सेल्टोस का 1.4-लीटर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट सिटी और हाइवे में बराबर अनुपात में ड्राइविंग करने पर लगभग 14 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं, ज्यादातर हाइवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर ड्राइव करने पर सेल्टोस का यह वेरिएंट 15 से 16 किमी/लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है।
माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी किया सेल्टोस का 1.4-लीटर पेट्रोल मॉडल हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।