किआ सेल्टोस को भारत में तीन साल हुए पूरे, तीन लाख सेल्स का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: अगस्त 25, 2022 10:33 am । सोनू । किया सेल्टोस 2019-2023
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर्स ने 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत के कार मार्केट में एंट्री की थी और हाल ही में 22 अगस्त 2022 को भारत में इस कार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं।
सेल्टोस कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है और यह लॉन्च से लेकर अब तक हर महीने बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों की लिस्ट में शामिल रही है। किआ ने अगस्त 2020 तक इसकी एक लाख यूनिट्स बेच दी थी और तीन साल पूरे होने से पहले भारत में सेल्टोस ने तीन लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा क्रॉस कर लिया।
अगस्त 2022 में किआ ने सेल्टोस में छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए, इससे पहले यह फीचर कंपनी की केवल कैरेंस कार में दिया गया था। कंपनी ने अप्रैल में इस गाड़ी को कुछ अपडेट दिए थे जिनमें कलर अपडेट और नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स शामिल थे।
यह भी पढ़ें : किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में हुई स्पॉट, फ्रंंट प्रोफाइल आया नजर
वर्तमान में सेल्टोस कार दो वेरिएंट लाइनअपः एचटी लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है। यह सेगमेंट की फीचर लोडेड कार है जिसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, बोस साउंड सिस्टम, परफ्यूम डिफ्यूजर के साथ बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलते हैं।
इस किआ कार की प्राइस 10.49 लाख से 18.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और निसान किक्स से है।
यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस