भारत में किआ मोटर्स ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार
किआ मोटर्स ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साउथ कोरियन कार कंपनी ने भारत में 2019 से लेकर अब तक 10 लाख से ज्यादा कारें बेची है, और यह रिकॉर्ड बनाने वाली ये सबसे फास्टेस्ट कंपनी बन गई है। किआ ने भारत से 100 से ज्यादा देशों में 2.6 लाख से ज्यादा कारें एक्सपोर्ट भी की है। इस प्रकार कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 13 लाख कारें डिस्पैच की है।
भारत में किआ की अब तक की सेल्स
किआ ने 2019 में अपनी कारों की बिक्री शुरू की थी और इस साल कंपनी ने 45226 कारें बेची। इसके अगले साल यह आंकड़ा बढ़कर 1.4 लाख यूनिट हो गया। यह ट्रेंड लगातार जारी रहा और कंपनी ने 2021 में 1.81 लाख जबकि 2022 में 2.54 लाख कारें बेची। 2024 के पहले सात महीनों में किआ अब तक करीब 1.5 लाख कारें बेच चुकी है।
इस सेल्स रिकॉर्ड के साथ किआ इंडिया ने कुछ रोचक आंकड़े भी साझा किए हैं, जिनके बारे में जानेंगे आगेः
डीजल से ज्यादा पेट्रोल कारों की बिक्री
किआ मोटर्स ने खुलासा किया है कि उसने भारत में डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में पेट्रोल से चलने वाली कारों की बिक्री ज्यादा की है। वर्तमान में कंपनी की पेट्रोल और डीजल कार का सेल्स रेश्यो 59 प्रतिशत और 41 प्रतिशत है। किआ के लाइनअप में तीन डीजल कारः किआ सोनेट, किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस बिक्री के लिए उपलब्ध है, इन तीनों में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कंफर्मः भारत में 2024 में किया मोटर्स लॉन्च करेगी ये 3 नई कार
अन्य रोचक आंकड़े
वर्तमान में भारत में किआ मोटर की कुल सेल्स की 32 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑटोमैटिक कारों की है। किआ कार में तीन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशनः सीवीटी ऑटोमैटिक, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी), और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प मिलता है। इसके अलावा किआ ने 2020 में सोनेट के साथ आईएमटी ट्रांसमिशन पेश किया था।
किआ मोटर्स ने यह भी बताया है कि कुछ सेल्स में करीब 42 प्रतिशत हिस्सेदारी टॉप मॉडल्स की है।
भारत में किआ का सफर
किआ मोटर्स ने भारत के कार बाजार में सेल्टोस के साथ 2019 में कदम रखा था। इसके बाद कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में सोनेट, कार्निवल एमपीवी, कैरेंस, और ईवी6 को शामिल किया। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट, कैरेंस, सेल्टोस और ईवी6 मौजूद है। जल्द किआ भारत में ईवी9 को लॉन्च कर सकती है, जबकि अगले साल अपडेट कैरेंस और कार्निवल को फिर से उतारा जाएगा।
यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस