महिंद्रा एक्सईवी 9ई के साथ भारत में 35 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार में पहली बार मिले हैं ये 6 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 15, 2025 03:45 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सईवी 9ई
- 561 Views
- Write a कमेंट
डैशबोर्ड पर तीन डिस्प्ले के अलावा महिंद्रा एक्सईवी 9ई में 35 लाख रुपये से कम कीमत में इल्लुमिनेटेड पैनोरमिक ग्लास और सेल्फी कैमरा भी दिया गया है
हाल ही में महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल पैक थ्री की कीमत का खुलासा हुआ है। इसकी प्राइस 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है जो इसके बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले वर्जन की है। इसी के साथ एक्सईवी 9ई भारत में 35 लाख रुपये से कम कीमत वाली पहली कार बन गई है जिसमें कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। यहां देखिए इसके सभी फीचर:
ट्रिपल 12.3-इंच डिस्प्ले
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में डैशबोर्ड पर तीन 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई है जो इससे पहले भारत में 35 लाख रुपये से कम बजट वाली किसी भी कार में नहीं दी गई थी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सईवी 9ई बेस मॉडल ‘पैक वन’ से ऐसा इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है जिसकी कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है।
सेल्फी कैमरा
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास समेत कई मॉडर्न लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के केबिन में सेल्फी कैमरा मिलता है, जो 35 लाख रुपये से कम बजट वाली महिंद्रा एक्सईवी 9ई में भी दिया गया है। यह कैमरा ड्राइवर पर ध्यान रखने, विंडशिल्ड पर हेड्स-अप डिस्प्ले एडजस्ट करने के अलावा कार में बैठे वयक्ति को वर्चुअल मिटिंग अटेंड करने के भी काम आ सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 7ई का डिजाइन हुआ लीक, जल्द होगी लॉन्च
एआर-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले
एक्सईवी 9ई के डैशबोर्ड पर केवल ट्रिपल स्क्रीन ही नहीं दी गई है, बल्कि इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) भी दी गई है। एचयूडी में कार की स्पीड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर की जानकारी दिखाई देती है, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के दोनों तरफ एक कलर लाइन भी डिस्प्ले होती है।
16-स्पीकर साउंड सिस्टम
35 लाख रुपये से कम बजट वाली कार में प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलना कोई नई बात नहीं है। हालांकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई में 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज की किसी कार में मिलने वाला सबसे ज्यादा स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है।
ऑटो पार्क असिस्ट
लग्जरी कार में मिलने वाला एक अन्य फीचर ऑटो पार्क असिस्ट है जो ड्राइवर को कार को पार्क करने में मदद करता है। महिन्द्रा एक्सईवी 9ई 35 लाख रुपये के बजट में पहली कार है जिसमें ये फीचर दिया गया है। हालांकि यह फीचर एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल पैक थ्री में दिया गया है।
इल्लुमिनेटेड पैनोरमिक ग्लास रूफ
एक्सईवी 9ई में पैनोरमिक सनरूफ नहीं दिया गया है। इसमें फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है जिस पर कलरफुल इल्लुमिनेटेड एलिमेंट्स दिए गए हैं। इन कलर ऑप्शन को कस्टमाइज किया जा सकता है और ग्लोविंग पेटर्न एलिमेंट को बदला भी जा सकता है। हालांकि यह फीचर इसके केवल टॉप मॉडल पैक थ्री में दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। फिलहाल इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर यहां कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस