किआ ईवी6 के बैटरी पैक और रेंज की जानकारी आई सामने, बुकिंग 26 मई से होगी शुर ू
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
- यह 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ मिलेगी जिसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर होगी।
- ईवी6 रियर-व्हील और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में आएगी।
- इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में सिंगल मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप मिलेगा।
- इसमें ड्यूल 12.3 इंच कर्व्ड ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और शायद एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसकी प्राइस 65 लाख से 70 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
किआ मोटर भारत में जून में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को लॉन्च करने जा रही है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी के बैटरी पैक और परफॉर्मेंस की जानकारी हमारे हाथ लगी है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और शुरूआत में कंपनी इसकी 100 यूनिट ही मंगवाएगी। इसकी ऑफिशियल बुकिंग 26 मई से शुरू होगी।
किआ ईवी6 में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी साइकल) होगी। यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में आएगी। इसके रियर व्हील ड्राइवर वेरिएंट में सिंगल मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप दिया जाएगा।
ईवी6 एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जिसका साइज मिड-साइज एसयूवी कारों के बराबर है। इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ड्यूल 12.3 इंच कर्व्ड डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, आठ एयरबैग और कई एक्टिव सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।
इसमें एडीएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जा सकता है जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन/मॉनिटरिंग जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
भारत में किआ ईवी6 की प्राइस 65 लाख से 70 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। किआ भारत के लिए एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है जिसे 2025 तक पेश किया जाएगा।