Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया कार्निवल Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

संशोधित: जनवरी 24, 2020 10:35 am | nikhil | किया कार्निवल 2020-2023

किया मोटर्स भारत में अपनी कार्निवल एमपीवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे 5 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च में अभी कुछ दिनों का समय शेष है लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। यह उन ग्राहकों के लिए एक परफॉस्ट चॉइस साबित हो सकती है जो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से आगे बढ़कर एक प्रीमियम एमपीवी लेना चाहते हैं वो भी ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी ऑप्शन के साथ। बिना आपका कोई समय ख़राब करते हैं यहां आज हम इन दोनों कारों की तुलना करने वाले है और बताएंगे कि क्या इनोवा की जगह कार्निवल को एक अपग्रेड के रूप में लेना आपके लिए सही होगा?

साइज:

किया कार्निवल

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

लम्बाई

5115 मिलीमीटर

4735 मिलीमीटर (-380 मिलीमीटर )

चौड़ाई

1985 मिलीमीटर

1830 मिलीमीटर (-155 मिलीमीटर )

ऊंचाई

1740 मिलीमीटर

1795 मिलीमीटर (+55 मिलीमीटर )

व्हीलबेस

3060 मिलीमीटर

2750 मिलीमीटर (-310 मिलीमीटर )

बूट स्पेस

540 लीटर

-

सीटिंग कॉनफ्रीगुरेशन

7-,8-,9-सीटर

7-,8-सीटर

  • ऊंचाई को छोड़कर हर मामले में किया कार्निवल, टोयोटा इनोवा से बड़ी है।
  • टेबल से साफ़ है कि कार्निवल में आपको इनोवा से ज्यादा स्पेस मिलेगा। साथ ही इसमें 9-सीटिंग कॉनफ्रीगुरेशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

किया कार्निवल की बुकिंग हुई शुरू, 5 फरवरी को होगी लॉन्च

इंजन:

डीजल:

किया कार्निवल

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इंजन

2.2-लीटर

2.4-लीटर

पावर

200पीएस

150पीएस

टॉर्क

440एनएम

343एनएम/360एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमैटिक

5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में कार्निवल से ज्यादा क्षमता का डीजल इंजन मिलता है लेकिन इसके बावजूद भी इसका पावर/टॉर्क आउटपुट इस कोरियन कार से कम है।
  • कार्निवल जहां 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही आती है वहीं इनोवा के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • इनोवा का मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट 343एनएम और ऑटोमैटिक वेरिएंट 360एनएम का टॉर्क देता है।

नोट: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है जो 166पीएस की पावर और 245एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डीजल की तरह यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

फीचर्स:

सेफ्टी:

  • दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पर्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं।
  • इनके अतिरिक्त, इनोवा क्रिस्टा में ड्राइवर नी-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं, कार्निवल में भी व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं लेकिन ये आपको केवल इसके टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेंगे।
  • कार्निवल के टॉप वेरिएंट्स में कुल 6 एयरबैग्स और इनोवा में 7-एयरबैग्स मिलते हैं।
  • कार्निवल के टॉप-लाइन वेरिएंट्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता हैं जिनकी इनोवा में कमी है।

इंफोटेनमेंट:

  • किया मोटर्स की इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ) सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इनोवा में टचस्क्रीन यूनिट केवल टॉप-लाइन वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है। लेकिन उनमें भी एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर्स की कमी है।
  • कार्निवल के टॉप वेरिएंट में हार्मन का म्यूजिक सिस्टम और सेल्टोस की तरह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है जिसमे जियो-फेंसिंग, लोकेशन ट्रैकर, मोबाइल रिमोट कंट्रोल जैसे 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।

किया कार्निवल लिमोजीन : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

कम्फर्ट:

  • किया कार्निवल के बेस वेरिएंट से ही इसमें पावर स्लाइडिंग रियर डोर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर कैमरा, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेब्ल स्टीयरिंग व्हील, डे/नाईट आईआरवीएम, ऑटो हेडलैम्प्स, रियर एसी वेंट्स और ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इनोवा क्रिस्टा में भी आपको ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर कैमरा, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेब्ल स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं लेकिन केवल टॉप वेरिएंट्स में। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेब्ल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एसी और रियर एसी वेंट जैसे कम्फर्ट फीचर्स ही मिलते हैं।
  • टॉप वेरिएंट्स की बात करें तो कार्निवल में आपको ड्यूल-पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर प्योरीफायर, रियर सीट पर दो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पावर ब्रेक, पावर टेलगेट, पावर और वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीट और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

प्राइस:

वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 16.14 लाख से 23.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली ) है। दूसरी ओर, किया ने अब तक कार्निवल की प्राइस साझा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि इस अपकमिंग कार की कीमत 24 से 31 लाख रुपये के बीच रह सकती है।

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 2635 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

R
roman deba
Jan 24, 2020, 2:55:45 PM

Price was too high for KIA carnival

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत