किया कार्निवल एमपीवी भारत में हुई बंद
प्रकाशित: जून 20, 2023 04:04 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
किया मोटर्स फिलहाल न्यू जनरेशन कार्निवल एमपीवी को भारत लॉन्च पर विचार कर रही है
- किया इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से कार्निवल एमपीवी को हटा दिया है।
- यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में आती थी।
- कार्निवल कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जिसे नए आरडीई नॉर्म्स पर अपडेट नहीं किया गया था।
- भारत में कार्निवल एमपीवी की शुरूआती कीमत 30.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।
किया कार्निवल एमपीवी की बिक्री भारत में बंद हो गई है। कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग लेनी बंद कर दी है और इस गाड़ी को ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। 2020 में लॉन्च हुई कार्निवल कार ने अपने प्रीमियम केबिन को लेकर लोगों को काफी आकर्षित किया था। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऊपर पोज़िशन किया गया था।
भारत में कार्निवल को नए बीएस6 फेज़2 एमिशन नॉर्म्स पर अपडेट नहीं किया था। यह एमपीवी कार दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन (6-सीटर और 7-सीटर) और तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध थी। कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसका फोर-रो वेरिएंट भी उतारा था, लेकिन इसे जल्द बंद कर दिया गया था। भारत में किया कार्निवल कार 30.99 लाख रुपए से 35.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध थी।
इसमें मिलने वाले फीचर्स
किया कार्निवल के केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिडल-रो पैसेंजर्स के लिए 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्यूल-पैनल सनरूफ और थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए थे। लॉन्च के दौरान यह भारत की सबसे फीचर लोडेड नॉन-लग्ज़री एमपीवी कार थी। अब मास-मार्केट ब्रांड की कई सारी थ्री-रो कारें मार्केट में मौजूद हो गई है जो टेक्नोलॉजी के मामले में कार्निवल से ज्यादा बेहतर है।
सेफ्टी के लिए इस प्रीमियम एमपीवी कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते थे।
यह भी पढ़ें: नई किआ सेल्टोस से 4 जुलाई को उठेगा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
इंजन व ट्रांसमिशन
कार्निवल कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता था।
क्या कार्निवल भारत में फिर से करेगी वापसी?
किया मोटर्स ने चौथी जनरेशन कार्निवल को दिल्ली में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था। यह गाड़ी साइज़ में मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी है और इसमें बड़ी टचस्क्रीन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। अनुमान है कि नई किया कार्निवल को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।