Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया केरेंस के माइलेज और एसेलेरेशन फिगर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 03, 2022 07:41 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • इसका डीजल इंजन 18.4 किलोमीटर/लीटर से 21.3 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगा।
  • टर्बो-डीसीटी कॉम्बिनेशन मैनुअल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा माइलेज देगा।
  • केरेंस में सेल्टोस वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी सेल्टोस वाले ही मिलेंगे।
  • यह गाड़ी 6 और 7 सीटर लेआउट और पांच वेरिएंट में आएगी।

किया अपनी थ्री-रो एमपीवी केरेंस को इस महीने लॉन्च कर सकती है। इस गाडी की ऑफिशियल बुकिंग और सीरीज़ प्रोडक्शन फिलहाल जारी है। अब इस कार के माइलेज और एसेलेरेशन फिगर की जानकारी भी सामने आ गई है जो कुछ इस प्रकार है:-

इंजन व गियरबॉक्स

माइलेज (एआरएआई अनुसार)

सेल्टोस माइलेज

0-100 किलोमीटर/घंटे एसेलेरेशन टाइम

1.5- लीटर पेट्रोल/मैनुअल

15.7 किलोमीटर/लीटर

16.5 किलोमीटर/लीटर

11.5 सेकंड

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल/मैनुअल

16.2 किलोमीटर/लीटर

16.1 किलोमीटर/लीटर

10 सेकंड

1.4- लीटर टर्बो पेट्रोल /डीसीटी

16.5 किलोमीटर/लीटर

16.5 किलोमीटर/लीटर

10.2 सेकंड

1.5- लीटर डीजल/मैनुअल

21.3 किलोमीटर/लीटर

21 किलोमीटर/लीटर

12.4 सेकंड

1.5 लीटर डीजल /एटी

18.4 किलोमीटर/लीटर

18 किलोमीटर/लीटर

13.4 सेकंड

  • इसका डीजल-मैन्युअल वेरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देगा। इसके बाद डीजल ऑटोमेटिक सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा।
  • केरेंस का टर्बो पेट्रोल इंजन नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से ज्यादा माइलेज देगा। हालांकि इनके बीच अंतर (0.5 किलोमीटर/लीटर से 0.8 किलोमीटर/लीटर के बीच) बेहद मामूली है।
  • इसके डीसीटी वेरिएंट टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले थोड़े ज्यादा एफिशिएंट है।

एमपीवी कारों का ऐसेलेरेशन इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता है। यहां केरेंस का टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट सबसे ज्यादा फास्ट लगता है। यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार को 10 सेकंड में तय कर लेती है, वहीं डीसीटी मॉडल को 10.2 सेकंड लगते हैं।

केरेंस में सेल्टोस वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटामेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।

किया केरेंस 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। यह गाड़ी पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आएगी।

इसकी फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक वन टच टंबल सेकंड रो सीट और इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं।

सेफ्टी के लिए केरेंस में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और हिल असिस्ट/डिसेंट कंट्रोल स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।

अनुमान है कि किया केरेंस की कीमत 12 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

यह भी पढें : किया केरेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1453 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया केरेंस

किया केरेंस

पेट्रोल21 किमी/लीटर
डीजल21 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत