किआ मोटर्स ने भारत में 15 लाख कार तैयार करने का आंकड़ा किया पार
किआ मोटर्स ने किआ कैरेंस एमपीवी के साथ 15 लाख मेड-इन-इंडिया कार के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 15 लाखवीं कार अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार की है जो आंध्रप्रदेश में 2017 में स्थापित किया गया था और इस प्लांट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3 लाख कार तैयार करने की है। कंपनी ने 2019 में इस प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया था और पहली कार सेल्टोस तैयार की थी। इसी के साथ कंपनी ने अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी भी साझा की है:
किआ के अनंतपुर प्लांट में प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ खास जानकारी
कोरियन कार कंपनी ने अनंतपुर प्लांट में बनी गाड़ियों के यूनिट नंबर और प्रतिशत की जानकारी भी साझा की है, जो इस प्रकार है:
मॉडल |
यूनिट तैयार |
कुल प्रोडक्शन का प्रतिशत |
किआ सेल्टोस |
7,00,668 से ज्यादा यूनिट |
46.7 प्रतिशत |
किआ सोनेट |
5,19,064 यूनिट |
34.6 प्रतिशत |
किआ कैरेंस |
2,41,582 यूनिट |
16.1 प्रतिशत |
किआ सिरोस |
23,036 यूनिट |
1.5 प्रतिशत |
किआ कार्निवल |
16,172 यूनिट |
1.1 प्रतिशत |
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी की दो इलेक्ट्रिक कार: किआ ईवी6 और किआ ईवी9 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।
इनमे से कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनने वाली 15 लाखवीं कार किआ कैरेंस है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कैरेंस के अपडेट वर्जन को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे 8 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यहां देखिए 2025 किआ कैरेंस में क्या कुछ खास मिल सकता है:
2025 किआ कैरेंस: ओवरव्यू
2025 किआ कैरेंस ऑफिशियल ऑफिशियल टीजर अभी जारी नहीं हुआ है, हालांकि इसके टेस्टिंग मॉडल की कुछ फोटो सामने आई है जिससे इसके अपडेट डिजाइन की जानकारी सामने आई है। इसमें किआ ईवी6 की तरह एलईडी हेडलाइट और एंगुलर एलईडी डीआरएल दी गई है। इसके आगे और पीछे वाले बंपर, अलॉय व्हील और एलईडी टेल लाइट में भी बदलाव हो सकते हैं।
इसका लेआउट मौजूदा कैरेंस जैसा हो सकता है और इसमें 6-सीटर व 7-सीटर का विकल्प मिल सकता है। हालांकि डैशबोर्ड डिजाइन में बदलाव हो सकता है और इसमें नए एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील और नया सेंटर कंसोल दिया जा सकता है। 2025 कैरेंस की सीट अपहोल्स्ट्री में भी बदलाव हो सकता है।
इसमें मौजूदा मॉडल की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर के अलावा किआ सिरोस वाली ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है। इनके अलावा इसमें ड्यूल-जोन ऑटो एसी और 6 सीटर वर्जन में वेंटिलेटेड सेकंड रो सीट भी दी जा सकती है।
सेफ्टी फीचर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।
2025 कैरेंस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:
-
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/114 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
-
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प
-
1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प
2025 किआ कैरेंस: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2025 किआ कैरेंस की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में कैरेंस गाड़ी की कीमत 10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रूमियन और मारुति एक्सएल6 से है। नई किआ कैरेंस को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति इनविक्टो से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखें: किआ कैरेंस ऑन रोड प्राइस