जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी जीप रैंगलर, अप्रैल 2021 में शोकेस होगा इसका कॉन्सेप्ट मॉडल
प्रकाशित: फरवरी 09, 2021 01:39 pm । सोनू । जीप रैंगलर 2023-2024
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
- रैंगलर इलेक्ट्रिक जीप की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार होगी।
- इसमें इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा जिससे इसका ऑफ-रोड एक्सपीरिएंस बेहतर हो सकेगा।
- इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को अप्रैल 2021 में शोकेस किया जाएगा।
- भारत में इसके आने की संभावनाएं कम ही हैं।
अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप अप्रैल में रैंगलर के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को शोकेस करेगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका एक टीजर जारी किया है। कंपनी के अनुसार रैंगलर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल फुली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे बैटरी से चलाया जा सकेगा।
टीजर इमेज पर गौर करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें आगे की तरफ 7-स्लेट ग्रिल दी गई है, जो पीछे से पूरी तरह से बंद है। इसका फ्रंट लुक रेगुलर जीप रैंगलर जैसा ही है, हालांकि इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी हुए हैं। कंपनी ने अभी इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि यह जरूर पता चला है कि ये ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी। इसके बैटरी पैक और अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी अप्रैल में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस करने के दौरान दे सकती है।
यह एक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड एसयूवी कार है जो ऑफ-रोडिंग के शौकीन ग्राहकों को काफी पसंद आ सकती है। चर्चाएं हैं कि इसकी रेंज भी अच्छी खासी होगी।
यह भी पढ़ें : 2022 से भारत में ही असेंबल हुआ करेगी जीप की इंपोर्टेड कारें रैंगलर और न्यू ग्रांड चेरोकी
जीप ने पिछले साल रैंगलर प्लग-हाइब्रिड ईवी से भी पर्दा उठाया था। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 17केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 282 पीएस/637एनएम था। प्योर इलेक्ट्रिक मोड में रैंगलर हाइब्रिड 40 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
जीप ने अभी यह जानकारी साझा नहीं की है कि है रैंगलर इलेक्ट्रिक को भारत में उतारा जाएगा या नहीं। लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी फिलहाल तो इस इलेक्ट्रिक कार का यहां नहीं लॉन्च करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जीप की पहली प्योर इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी।
यह भी देखें: जीप रैंगलर ऑन रोड प्राइस