• English
    • Login / Register

    कैमरे में कैद हुआ जीप रैंग्लर का पिकअप वर्जन

    प्रकाशित: जुलाई 21, 2016 06:06 pm । tushar

    • 13 Views
    • Write a कमेंट

    तस्वीर देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि ये कार जानी-पहचानी सी लग रही है। जी हां, आपका कयास सही है… यह जीप की रैंग्लर एसयूवी ही है लेकिन लाइफस्टाइल पिकअप वर्जन में। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है।

    जीप फैंस को लंबे वक्त से रैंग्लर पर बने पिकअप ट्रक की दरकार थी, जिसे जीप अब पूरा करने जा रही है। जीप ने रैंग्लर पर बने पिकअप वर्जन का कॉन्सेप्ट रेड रॉक रेस्पॉन्डर और ग्लेडिएटर को पेश किया था। कंपनी ने सीजी-8 स्क्रैंम्बलर मॉडल को भी काफी पहले लॉन्च किया था। जिसे आमतौर पर जीप कहा जाता है।

    तस्वीरों पर गौर करें तो इस पिकअप में चौड़े और बड़े ऑफरोडर टायर और विंग मिरर दिए गए हैं। जो इसकी कद-काठी से मेल खाते हैं। पैसेंजर के बैठने के लिए यहां डबल केबिन है। इसके पीछे की तरफ सामान रखने के लिए लोडिंग एरिया दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4-सिलेन्डर का टर्बोचार्ज्ड और वी-6 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। संभावना है कि इसके डीज़ल वर्जन में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

    रैंग्लर पिकअप को खासतौर पर अमेरिका, लैटिन अमेरिका, आस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपियन देशों में उतारा जाएगा। भारत में अभी इसके आने की संभावना कम ही है।

    इमेज़ सोर्स : ऑटोब्लॉग

    was this article helpful ?

    जीप रैंगलर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience