• English
  • Login / Register

मुकाबला: जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी vs बीएमडब्ल्यू एक्स5एम

संशोधित: अगस्त 31, 2016 12:58 pm | raunak | जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

अमेरिका की मशहूर ऑटो कंपनी जीप ने भारत में अपनी दमदार एसयूवी रेंज को उतार दिया है। कंपनी ने यहां रैंग्लर अनलिमिटेड, ग्रैंड चेरोकी और ग्रैड चेरोकी एसआरटी लॉन्च की हैं। ग्रैंड चेरोकी एसआरटी स्टैंडर्ड चेरोकी का पावरफुल अवतार है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू की एक्स5एम से है। यहां हम लाए हैं इन दोनों कारों के जुड़ी कई अहम जानकारियां, जिनके आधार पर जानने की कोशिश करेंगे की कौन, किस पर भारी पड़ती है। तो मुकाबले के नतीजे जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी: 1.12 करोड़ रूपए

बीएमडब्ल्यू एक्स5एम: 1.61 करोड़ रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू एक्स5एम में कम क्षमता वाला इंजन लगा है, लेकिन पावर और टॉर्क के मामले में यह ग्रैंड चेरोकी एसआरटी से आगे है। चेरोकी एसआरटी में 6.4 लीटर का वी8 हेमी इंजन दिया गया है, इसकी पावर 475 पीएस और टॉर्क 630 एनएम है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स5एम में 4.4 लीटर का वी8 टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। इसकी पावर 575 पीएस और टॉर्क 750 एनएम है। यहां 100 पीएस ज्यादा पावर और 120 एनएम के ज्यादा टॉर्क के अंतर के साथ बीएमडब्ल्यू आगे है।

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में बीएमडब्ल्यू एक्स5एम को 4.2 सेकंड लगते हैं। वहीं जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी को इस स्पीड पर पहुंचने में 4.9 सेकंड लगते हैं।  

फीचर्स

जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में बाई-जेनन एचआईडी हैडलैंप्स और एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां 20 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं, जिन पर 295/45 क्रॉस-सेक्शन साइज के टायर चढ़े हैं। केबिन की बात करें तो यहां 8.4 इंच का यू-कनेक्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो 19 स्पीकर वाले हारमन कॉरडन सिस्टम से जुड़ा है। पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए यहां एंटरटेंमेंट यूनिट दी गई है। इसमें ऑल-डिजिटल 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है।

अब आते है बीएमडब्ल्यू एक्स5एम की फीचर लिस्ट पर... इसमें एलईडी हैडलाइटों के साथ 4 एलईडी डीआरएल लाइट रिंग्स दी गई हैं, जिसमें ऑटो हाई बीम असिस्टेंस भी शामिल है। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। आगे की तरफ 285/40 और पीछे की तरफ 325/35 साइज के टायर दिए गए हैं। केबिन में नजर डालें तों यहां 10.1 इंच की आई-ड्राइव इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दी गई है, जो हारमन कॉरडन के 16 स्पीकर वाले कारडन सराउंड साउंड सिस्टम (600 वॉट) से जुड़ी है। बेहतर साउंड के लिए पीछे वाली सीटों पर एंटरटेंमेंट पैकेज और सराउंड साउंड सिस्टम का विकल्प दिया गया है।

सेफ्टी

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तों ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में ड्यूल फ्रंट, ड्राइवर नी, साइड और साइड कर्टन एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हिल एस्सेंड और डिस्सेंड, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक्स, रेन ब्रेक सपोर्ट, आगे और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा, फ्रंट एक्टिव हैडरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इसमें ब्रैम्बो परफॉर्मेंस ब्रेक्स और एडेप्टिव डम्पर्स भी दिए गए हैं।

बात करें बीएमडब्ल्यू एक्स5एम की तो इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग और साइड कर्टिन एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) दिया गया है, जिसमें एम डायनामिक मोड, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ब्रेक असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, फ्रंट एक्टिव हैडरेस्ट, एक्टिव प्रोटेक्शन के साथ अटेंटिवनेस असिस्टेंस समेत कई एडवांस सेफ्टी फीचर शामिल हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience