एफसीए ने पेश किया जीप कंपास के लिए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज
प्रकाशित: फरवरी 28, 2019 11:48 am । dhruv attri । जीप कंपास 2017-2021
- 72 Views
- Write a कमेंट
फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल (एफसीए) इंडिया ने जीप कंपास के लिए नई मोपर एक्सटेंडेड वारंटी योजना की पेशकश की है। इस योजना के तहत जीप कंपास के नए और मौजूदा ग्राहक अपनी कार की वारंटी को 2 साल/50,000 किमी तक और बढ़ा सकते हैं।
वर्तमान में जीप कंपास पर 3 साल/1,00,000 किमी तक की स्टैंडर्ड वारंटी मिल रही है। इस नए वारंटी पैकेज के साथ ग्राहक अपनी कंपास एसयूवी की वारंटी को कुल 5 साल/1,50,000 किमी तक बढ़ा सकते हैं। इस अतिरिक्त वारंटी पैकेज में 24X7 रोड साइड असिस्टेंस, माइनर ऑनसाइट रिपेयर, चाबी की रिकवरी, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल खराबी, एक्सीडेंट ब्रेकडाउन, टोइंग की सुविधा, टैक्सी और होटल की सुविधा आदि चीज़ें शामिल हैं।
इस एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की कीमत कंपास के अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार अलग है, जिनके बारे में आप यहां जानेंगे: -
कंपास स्पोर्ट |
कंपास लॉन्गीट्यूड |
कंपास लिमिटेड |
25,000 रुपए |
28,000 रुपए |
32,000 रुपए |
ध्यान दें: - यह कीमतें केवल 31 मई 2019 तक ही मान्य है। कंपनी 1 जून 2019 से इनकी कीमतों में बदलाव करेगी।
यह भी पढ़ें:
0 out ऑफ 0 found this helpful