जीप और पीएसए ने डिजिटल कॉकपिट और कनेक्टेड सर्विसेज़ के लिए फॉक्सकॉन से मिलाया हाथ
प्रकाशित: मई 20, 2021 02:12 pm । भानु
- Write a कमेंट
जीप की ब्रांडिंग देखने वाली एफसीए और उसके सहयोगी ग्रूप पीएसए से मिलकर एक नया ग्रूप स्टैलांटिस तैयार किया गया जिसमें दोनों के बीच 50:50 पार्टनरशिप का समझौता हुआ था। अब इस ग्रूप ने ताईवान के इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरर से कारों के लिए डिजिटल कॉकपिट और कनेक्टेड कार सर्विसेज विकसित करने के लिए हाथ मिलाया है। इस जॉइन्ट वेंचर को मोबाइल ड्राइव नाम दिया गया है।
अब कई ब्रांड्स अपनी कारों में एडवांस फीचर्स दे रहे हैं जिनसे कस्टमर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिल सके जिससे तहत ऐसी पार्टनरशिप्स अब आम बात हो गई है। बता दें कि स्टैलांटिस के साथ नई पार्टनरशिप में आई फॉक्सकॉन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तैयार करने में माहिर है। इस कंपनी के सहयोग से अब स्टैलांटिस ग्रूप की अपकमिंग कारों में काफी शानदार और एडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे।
हालांकि मोबाइल ड्राइव के तहत तैयार किए जाने वाले फीचर्स ना केवल सिर्फ स्टैलांटिस ग्रूप की कारों के लिए खासतौपर तैयार किए जाएंगे बल्कि ये फीचर्स दूसरे ब्रांड्स की कारों में भी दिए जाएंगे। इस जॉइन्ट वेंचर के तहत प्रमुख तौर पर इंफोटेनमेंट सिस्टम,टेलिमेटिक्स और क्लाउड सिस्टम ही तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा ये कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एप्लिकेशन,5 जी कम्यूनिकेशन,अपग्रेेडेड ओवर द एयर सर्विसेज और कॉकपिट इंटीग्रेशंस जैसे सॉफ्टवेयर बेस्ड फीचर्स भी तैयार किए जाएंगे।