• English
  • Login / Register

स्पाईड कैमरों में कैद हुई जगुआर एक्सई

प्रकाशित: नवंबर 05, 2015 08:07 pm । raunakजगुआर एक्सई 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Jaguar XE

आॅडी ए4, बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास को टककर देने के लिए जगुआर तैयार है अपने नए माॅडल एक्सई के साथ, जिसे भारत में पूणे की एआरएआई फैसेलिटी में स्पाईड कैमरों में पूरी तरह से कैद किया गया है। टाटा की सहयोगी कंपनी जगुआर के इस नए माॅडल को फरवरी, 2016 में होने आयोजित होने वाले इण्डियन आॅटो एक्सपो में दिखाया जा सकता है। इससे पहले इस सेडान को 2014 में दिखाया गया था, वहीं यूके की सोलिहुल मेन्यूफैक्चरिंग फेसेलिटी में इसका निर्माण किया जा रहा है। भारत में लाॅन्च के बारे में जगुआर का कहना है कि कंपनी एक्सई को लोकल असेम्बल करने के बारे में सोच रही है, क्योंकि इसका मुख्य मुकाबला आॅडी ए4, बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से है और सभी के भारत में ही असेम्बल किया जा रहा है।

Jaguar XE

पावर स्पोसिफिकेशन की बात करें तो इस सेडान कार में कई इंजन आॅप्शन दिए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर  टर्बोचार्जड पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा 3.0-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इसका 2.0- डीज़ल इंजन 163 पीएस पावर और 380 एनएम टाॅर्क, वहीं पेट्रोल माॅडल 200 पीएस के साथ 340 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका सुपरचार्जड 3.0-लीटर वी6 इंजन 340 पीएस पावर के साथ 450 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा।

Jaguar XE

Jaguar XE

अधिक पढ़ें : जेगुआर एक्सएफ का स्पेशल एडिशन एयरो स्पोर्ट लाॅन्च, कीमत 52 लाख रूपए

इमेज सोर्स: टीमबीएचपी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience