Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैसी है जगुआर की एसयूवी एफ-पेस, जानें यहां

प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 05:53 pm । raunakजगुआर सी एक्स17

टाटा के स्वामित्व वाली लग्जरी कंपनी जगुआर की एसयूवी एफ-पेस को पिछले साल 2015 में दिखाया गया था। इस एसयूवी के साल के अंत तक बाज़ार में आने की संभावना है। जगुआर एफ-पेस का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू-5 और बीएमडब्ल्यू एक्स-5 से होगा। जगुआर की यह शानदार एसयूवी ऑटो एक्सपो-2016 में भी शो-केस होगी।

एफ-पेस जगुआर का तीसरा प्रोडक्ट है जिसे कंपनी के एल्यूमिनियम ऑर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। भारत में फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च होने वाली एक्सई इस प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है। नई जनरेशन एक्सएफ सेडान को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

एफ-पेस के लुक्स की बात करें तो इसका डिज़ायन जगुआर की वर्तमान रेंज के डिज़ायन से काफी प्रेरित नज़र आता है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल एक्सएफ से मिलती-जुलती है। वहीं रियर प्रोफाइल का डिजायन एकदम अलग है और इसे अग्रेसिव लुक देता है।

एफ-पेस के वेरिएंटस

भारत में जगुआर एफ-पेस के चार वेरिएंट उतारे जाएंगे। इनमें प्योर, प्रेस्टीज़, आर-स्पोर्ट और फर्स्ट एडीशन शामिल हैं।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जगुआर इंडिया की ओर से एफ-पेस में केवल दो डीजल इंजन दिए जाएंगे। दोनों ही इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। प्योर और प्रेस्टीज़ वेरिएंट के साथ 2.­0 लीटर का ट्विन टर्बो इनजेनियम डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 178 बीएचपी पावर और 430 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा। यह इंजन कार को 8.­7 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार देगा। इसकी टॉप स्पीड 208 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

इन वेरिएंट के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 213 एमएम होगा। इनका माइलेज़ करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा।

वहीं आर-स्पोर्ट और फर्स्ट एडीशन वेरिएंट के साथ 3­.0 लीटर वी6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 296 बीएचपी पावर और 700 एनएम टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन मिलेगा। इन वेरिएंट में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड 6.­2 सेकंड में पाई जा सकती है। इनकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। आर स्पोर्ट में 19-इंच के अलॉय व्हील होंगे वहीं फर्स्ट एडीशन में 20-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इनका माइलेज करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा।

फीचर्स

जगुआर की एसयूवी एफ-पेस के इंटीरियर की बात करें तो इसके साथ जगुआर का 8 इंच का इन कंट्रोल इंफोटेंमेंट सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 5-इंच का मल्टी-इंफो डिस्प्ले और 80 वॉट का जगुआर साउंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा 10.­2 इंच के इन कंट्रोल टच प्रो का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें 10 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 12.­3 इंच के वर्चुअल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 380 वॉट का मेरिडियन डिजिटल साउंड सिस्टम मिलेगा।

यह भी पढ़ें: जगुआर एक्सई तीन फरवरी को होगी लॉन्च

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जगुआर सी एक्स17 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत