जेम्स बाॅन्ड का पीछा करती नज़र आएगी जेगुआर सी-एक्स75, गैलेरी देंखे
प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 07:30 pm । nabeel । जगुआर सी एक्स75
- 21 Views
- Write a कमेंट
हाॅलीवुड के जाने-माने एक्टर जेम्स बाॅन्ड की फिल्मों में शानदार और लग्ज़री कारों का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनकी नई मूवी स्पेक्टर में कुछ अलग होता नज़र आएगा। स्पेक्टर में बाॅन्ड अपनी एस्टिन मार्टिन डीबी10 में नज़र आएंगे, जबकि कुछ बदमाशों को उनका पीछा करते दिखाया गया है, वह जेगुआर सी-एक्स75 में सवार होंगे।
जेगुआर सी-एक्स75 को 2012 में आॅल व्हील ड्राइव, प्लग-इन परलेल हाईब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (पीएचईवी) के साथ जेगुआर की पहली कार्बन कम्पोजिट मोनोक्यू चेसिस से रूबरू कराया गया था। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सी-एक्स75 में फोर्मुला-1 पर आधारित 1.6-लीटर ड्यूल बुस्टेड (टर्बोचार्जड व सुपरचार्जड), 4-सिलेन्डर इंजन दिया गया है, जो 501एचपी की पावर 10,000 आरपीएम पर जनरेट करता है, वहीं हाईब्रिड इंजन के साथ यह कार 850एचपी की पावर व 1000एनएम की टाॅर्क जनरेट करती है। इसमें 7-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया गया है।
कार की बैट्री फुल चार्ज करने पर 300 किलोवाॅट की पावर देती है। यह कार 6 सैकेण्ड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। पहली टेस्टिंग के दौरान कार की टाॅप स्पीड 321 किमी प्रति घण्टे पर पहुंचती है, जबकि कार की टाॅप स्पीड का अनुमान 354 किमी प्रति घण्टा लगाया जा रहा था।
जेगुआर के ग्लोबल ब्रांड डायरेक्टर एड्रियन हाॅलमार्क ने बताया कि ‘सी-एक्स75 को जेगुआर के उच्च इंजिनियर्स व डिजायन एक्सपर्टस ने तैयार किया है। जेगुआर सी-एक्स75 नेक्स्ट जनरेशन की कार है, जिसमें दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलाॅजी में से एक हाईब्रिड पावरट्रेन इंजन दिया गया है।’