• English
  • Login / Register

'जेड-प्रेस्टीज' के नाम से इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का नया लिमिटेड एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 21, 2019 11:35 am । nikhilइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021

  • 970 Views
  • Write a कमेंट

जापानी कार निर्माता इसुजु ने अपनी डी-मैक्स वी-क्रॉस का 'जेड-प्रेस्टीज' लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। इसे कई नए फीचर्स और नए 1.9-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। यह पहली बार है जब कंपनी ने डी-मैक्स वी-क्रॉस को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।  

इस नए लिमिटेड एडिशन वेरिएंट के साथ अब वी-क्रॉस कुल तीन वेरिएंट: स्टैंडर्ड, जेड और जेड-प्रेस्टीज में उपलब्ध होगी। आइये एक नज़र डालें इन सभी वेरिएंट की प्राइस पर:-

वेरिएंट  

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

स्टैंडर्ड 

15.54 लाख रुपये 

जेड

17.06 लाख रुपये

जेड-प्रेस्टीज 

19.99 लाख रुपये

जेड-प्रेस्टीज में मिलने वाला यह नया 1.9-लीटर डीजल इंजन 150पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस लिहाज़ से यह डी-मैक्स वी-क्रॉस के निचले वेरिएंट में मिलने वाले 2.5-लीटर डीजल इंजन से 16पीएस और 30एनएम की ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह 2.5-लीटर इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। गौरतलब है कि जहां सभी कंपनियां अपनी कारों को बीएस6 इंजन के साथ अपग्रेड कर रही है। वहीं इसुजु ने इस नए इंजन को बीएस4 उत्सर्जन मानकों पर ही पेश किया है। हालांकि इसके सभी इंजनों को अप्रैल 2020 तक बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया जाएगा। 

बात की जाए फीचर्स की तो वी-क्रॉस के इस लिमिटेड एडिशन में जेड वेरिएंट की तुलना में ड्यूल टोन लैदर अपहोल्स्टरी, डैशबोर्ड और डोर आर्मरेस्ट  पर सॉफ्ट टच पैनल, रूफ माउंटेड स्पीकर (कुल 8 स्पीकर), साइड और कर्टेन एयरबैग और ब्रेक ओवरराइड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

जेड प्रेस्टीज वेरिएंट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इनमें 'सैफायर ब्लू', 'रूबी रेड', 'पर्ल व्हाइट' और 'कॉस्मिक ब्लैक' शामिल हैं।

साथ ही पढ़ें: सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां आई सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
narayanan sy
Oct 28, 2019, 4:42:39 PM

Thrilled at the swiftness of the manufacturer to read the expectations of consumers. How prudent to have launched an automatic variant in the attractive vehicle.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience