सितंबर से महंगी होगी इसुज़ु डी-मैक्स
प्रकाशित: अगस्त 23, 2018 03:13 pm । cardekho । इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2015-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
अगर आप इसुज़ु के लाइफ-स्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। इसुज़ु ने डी-मैक्स की कीमत 2 से 3 फीसदी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। नई कीमतें सितंबर से लागू होंगी। कंपनी के अनुसार इनपुट और डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है।
कंपनी के इस फैसले के बाद इसुज़ु डी-मैक्स की कीमत 20 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक बढ़ जायेगी। भारत में इसुज़ु डी-मैक्स को दो वेरिएंट में उतारा गया है। कमर्शियल इस्तेमाल के लिए एस कैब और पर्सनल इस्तेमाल के सिंगल कैब वर्जन उपलब्ध है। इसकी मौजूदा कीमत 14.29 लाख रूपए से15.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
डी-मैक्स के अलावा भारत में इसुज़ु की एमयू-एक्स एसयूवी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसुज़ु एमयू-एक्स एसयूवी के दाम बढ़ेंगे या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में कंपनी एमयू-एक्स का अपडेट वर्जन लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढें :