टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को मिली 4-स्टार सेफ्टी रैंकिंग
प्रकाशित: फरवरी 15, 2016 07:31 pm । manish । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
देश में टोयोटा इनोवा शुरूआत से ही पाॅपुलर एमपीवी रही है। अगर कहा जाए कि इनोवा को एमपीवी सेगमेंट में बादशाहत कायम है, तो कुछ गलत भी नहीं होगा। अभी हालही में कंपनी ने इनोवा का अपग्रेड वर्जन इनोवो क्रिस्टा को आॅटो एक्सपो-2016 में दिखाया था। इसे इसी साल लाॅन्च किया जाना है। लेकिन अपने क्रेश टेस्ट को लेकर यह एमपीवी फिर से चर्चा में आ गई है। इनोवा क्रिस्टा को एशियन-एनसीएपी क्रेश टेस्ट में 4-स्टार रैंकिंग मिली है।
इस एमपीवी को क्रेश टेस्ट में 16 में से 14.10 का स्कोर हासिल हुआ है। वहीं सेफ्टी के लिए पांच में 4 रेटिंग प्राप्त हुई है। इस माॅडल में इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) नहीं दिया गया था, यही वजह है कि कार को 4 स्टार रैंकिंग मिली है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को नेक्स्ट जनरेशन फोच्र्यूनर के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें नया 2.4लीटर 2जीडी एफटीवी 4-सिलेन्डर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 149पीएस की पावर और 342एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि 6-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
बात करें सेफ्टी की तो इनोवा क्रिस्टा के टाॅप माॅडल में एबीएस, ईबीडी, 7 एयरबैग और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। वहीं ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड भी यहां मिलेंगे। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful