कल लॉन्च होगी देश की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना
संशोधित: जुलाई 09, 2019 01:52 pm | भानु | हुंडई कोना
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी यहां सबसे पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को उतारेगी, इसे कल यानी 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत की सबसे लंबी रेंज वाली कार होगी। पिछले महीने ही हुंडई ने अपने चुनिंदा डीलरशिप पर कोना की 25 यूनिट को भिजवाया था। कंपनी इसे 25 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार ईजेडएस से होगा।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में यह कार दो वर्जन 39 केडब्ल्यूएच और 64 केडब्ल्यूएच की बैट्री पैक के साथ उपलब्ध है। हालांकि, भारत में हुंडई कोना में 39.2 किलोवॉट ऑवर की बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जाएगी। इसे 150 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 136पीएस की अधिकतम पावर और 395एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 7.6 सेकेंड का समय लगेगा। कार की टॉप स्पीड 167 किमी प्रति घंटा होगी।
हुंडई ने शुरूआत में देश के 16 प्रमुख शहरों में कोना इलेक्ट्रिक को बेचने की योजना बनाई है। हालांकि, हुंडई ने इन शहरों से जुड़ी कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की है। फिर भी माना जा रहा है कि यह दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद जैसी मेट्रो सिटी में उपलब्ध होगी। हुंडई की जिन डीलरशिप पर कोना इलेक्ट्रिक उपलब्ध होगी वहां ग्राहकों को नि:शुल्क फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इन फास्ट चार्जिंग की रेटिंग को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि 100 केडब्ल्यू डीसी चार्जर से कार को 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ग्राहक के घर पर रेगुलर वॉल बॉक्स/एसी चार्जिंग स्टेशन को भी इंस्टॉल करके देगी। इन चार्जर से कार को 10 से 12 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा। हुंडई निजी इस्तेमाल के लिए फास्ट चार्जर की पेशकश इसलिए नहीं कर रही है क्योंकि ये बहुत महंगे होते हैं।
फीचर की बात करें तो इस गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ डे-टाइम रनिंग लैंप, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सबवूफर से लैस 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और रियरव्यू पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
हाल ही में भारत सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया है। इस बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर को कम करने की घोषणा हुई है। इस बात का पूरा फायदा हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को मिलेगा और कार की एक्स-शोरूम कीमत कम हो जाएगी। इसके अलावा, लोन लेकर इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को इनकम टैक्स में 2.50 लाख रुपये तक की छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू