• English
  • Login / Register

क्रैश टेस्ट में फॉक्सवेगन टिग्वॉन को मिली 5-स्टार रेटिंग, भारत में भी होनी है लॉन्च

प्रकाशित: जून 23, 2016 04:57 pm । raunakफॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन की सेकेंड जनरेशन टिग्वॉन एसयूवी ने सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। कार को यूरोप में यूरो एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में उतारा गया था, जहां इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। एनसीपी ने इस साल से टेस्ट के नियमों में कुछ बदलाव करके इसे और अधिक कठिन बना दिया है। कड़े टेस्ट में भी टिग्वॉन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

यूरो एनसीएपी के दौरान इन क्रैश टेस्ट से गुज़री टिग्वॉन

  • फ्रंट क्रैश टेस्ट 64 और 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से
  • 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दूसरा फ्रंट क्रैश टेस्ट
  • साइड क्रैश टेस्ट 50 और 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर
  • पीछे से टक्कर होने की स्थिति का सेफ्टी टेस्ट
  • वाहनों और पैदल यात्रियों से होने वाली टक्कर को टालने वाला ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग टेस्ट

व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के मामले में टिग्वॉन ने 96 फीसदी और बच्चों की सुरक्षा के मामले में 84 प्रतिशत स्कोर हासिल किए। इसी तरह पैदल यात्री की सुरक्षा के मामले में 72 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्टेंस के मामले में 69 प्रतिशत स्कोर हासिल किया। क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल हुई टिग्वॉन 7-एयरबैग से लैस थी। इनमें ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर (सीट एयरबैग के साथ ड्राइवर साइड में नी एयरबैग), फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए हैड और साइड एयरबैग शामिल थे। इसके अलावा इस मॉडल में  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ काउंटर-स्टीर असिस्टेंस, एबीएस के साथ ब्रेक असिस्टेंस, पोस्ट कोलिज़न ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर इंडीकेटर भी दिए गए हैं।

सेकेंड जनरेशन टिग्वॉन को पिछले साल फ्रंकफर्ट मोटर शो के दौरान पेश किया गया था। फिलहाल यह कार ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इसे फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया था। संभावना है कि टिग्वॉन को यहां 2017 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित प्लांट में एसेंबल किया जाएगा।

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience