• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई एमजी एसयूवी

संशोधित: दिसंबर 28, 2018 05:50 pm | raunak | एमजी बाउजुन 530

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

MG SUV

एमजी मोटर्स जल्द ही भारत के कार बाजार में कदम रखने वाली है। यह चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी एस.ए.आई.सी. के स्वामित्व वाली कंपनी है। भारत में एमजी मोटर्स की पहली कार एक एसयूवी होगी। यह बाउजुन 530 एसयूवी का री-बैजिंग वर्ज़न होगी। कंपनी ने अब तक इसके नाम की घोषणा नहीं की है। भारत में कुछ महीनों से एमजी बैजिंग वाली बाउजुन 530 एसयूवी की टेस्टिंग भी की जा रही है। कंपनी अप्रैल 2019 में इसे दुनिया के सामने पेश करेगी। हाल ही में कार के भारतीय वर्ज़न की कुछ तस्वीरें सामने आयी है। हालांकि इन तस्वीरों को चीन में लिया गया है।

बाउजुन 530 

तस्वीरों में कार के केबिन को साफ़ देखा जा सकता है। यह एक लेफ्ट-हैंड ड्राइव टेस्टिंग मॉडल है। कार का इंटीरियर चीन में बिकने वाली बाउजुन 530 से अलग लग रहा है। परन्तु कार का एक्सटीरियर बाउजुन 530 के जैसा ही है, जिसे पिछले महीने भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। 

MG SUV

जैसा की तस्वीरों से साफ़ है, कार में किसी वोल्वो कार की तरह वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। उम्मीद की जा रहीं है यह रोवे आरएक्स5 में मिलने वाला 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट है। अगर कार के प्रोडक्शन वर्ज़न में भी यह इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है तो यह सेगमेंट में सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। बता दें, आरएक्स5 को भी भारत में उतारे जाने की संभावनाएं है। इसे भी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Roewe RX5

रोवे आरएक्स5 की तरह एमजी एसयूवी में भी इन-बिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त चीन में बिकने वाली रोवे आरएक्स5 एक यूनिक आईडी के साथ आती है। जिसकी सहायता से पार्किंग, फ्यूल स्टेशन और सर्विस सेंटर आदि पर ई-पेमेंट करने की सुविधा भी मिलती हैं। रोवे आरएक्स5 में वॉइस असिस्टेंट फीचर भी मिलता है, जिससे नेविगेशन, ऑडियो प्लेबैक, फोन कॉल आदि फीचर को कण्ट्रोल और मौसम से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, इसमें वोल्वो कार की तरह स्मार्ट एक्सेस-की भी मिलती है, जिसे स्मार्टफोन ऐप के साथ जोड़ दूसरों के साथ शेयर भी किया जा सकता है। 

Roewe RX5

इन सब के अलावा, उम्मीद है कि एमजी एसयूवी में ऑल-ब्लैक केबिन दिया जाएगा। कार के डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर चॉकलेट ब्राउन लेदर इन्सर्ट भी दिए जा सकते है। इसमें सनरूफ भी दिए जाने की सम्भावना है। 

MG SUV

भारत में एमजी एसयूवी की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए के आसपास होने की सम्भवना है। इस लिहाज़ से इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा। हालांकि कद-काठी में यह जीप कंपास से बड़ी होगी। यह एक 5-सीटर कार होगी। इसे 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। भविष्य में कंपनी कार के 7-सीटर वर्ज़न को भी लॉन्च करेगी। 

यह भी पढ़ें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी बाउजुन 530 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience