जानिये जगुआर एफ-पेस एसयूवी की खासियतें

संशोधित: जुलाई 15, 2016 07:23 pm | khan mohd. | जगुआर एफ-पेस 2016-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

टाटा समूह के स्वामित्व वाली जगुआर-लैंडरोवर ने भारतीय वेबसाइट पर अपनी आने वाली एफ-पेस एसयूवी की डिटेल्स साझा की हैं। इसे फरवरी में आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में भी शो-केस किया गया था। इस साल के आखिर तक यह जगुआर शो-रूम में पहुंच जाएगी। देश में यह पांचवी जगुआर कार होगी। इससे पहले एक्सई, एक्सएफ, एक्सजे और एफ-टाइप मॉडल यहां मौजूद हैं।

जगुआर एफ-पेस तीन वेरिएंट में आएगी। प्योर इसका बेस वेरिएंट होगा। प्रेस्टीज़ मिड और आर-स्पोर्ट टॉप एंड वेरिएंट होगा। वेबसाइट पर कंपनी ने फर्स्ट एडिशन की जानकारी भी दी है। संभावना है कि इसे बाद में लॉन्च किया जाएगा। सभी वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और जगुआर का सिक्वेंशियल शिफ्ट ऑल व्हील ड्राइव सेट-अप मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक एफ-पेस दो डीज़ल इंजन में आएगी। इनमें एक 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड फोर सिलेंडर इंजन और दूसरा 3.0 लीटर का वी-6 टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा। पहले इंजन की पावर 182 पीएस होगी, यह प्योर और प्रेस्टीज़ वेरिएंट में आएगा। दूसरे इंजन की ताकत 304 पीएस होगी, यह आर-स्पोर्ट और फर्स्ट एडिशन वाले वेरिएंट में मिलेगा। कम ताकत वाली एफ-पेस 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 8.7 सेकंड में पा लेगी। इसकी टॉप स्पीड 208 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं पावरफुल इंजन को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 6.2 सेकंड का वक्त लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

यहां जानिये एफ-पेस के वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

प्योर वेरिएंट

  • 18 इंच के अलॉय व्हील
  • बाई ज़ेनन हैडलाइट, जे डिजायन वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ
  • लक्सटेक सीटें
  • 10 तरह से एडजेस्ट होने वाली फ्रंट सीटें
  • ग्लॉस ब्लैक ट्रिम फिनिशर

प्रेस्टीज़ वेरिएंट (प्योर वेरिएंट के फीचर्स के अलावा) 

  • हैडलाइट पावरवॉश
  • टॉरस लैदर सीटें
  • साइड विंडोज़ पर क्रोम फिनिशिंग
  • रियर व्यू कैमरा

आर-स्पोर्ट (प्योर वेरिएंट के फीचर्स सहित)

  • 19 इंच के अलॉय व्हील
  • आर-स्पोर्ट किट, आर-स्पोर्ट फ्रंट और रियर बंपर, बॉडी कलर डोर क्लैडिंग और सैटिन क्रोम फिनिशर्स
  • एलईडी हैडलाइट, जे डिजायन वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ
  • टॉरस लैदर और टेक्नीकल मेश स्पोर्ट सीटें
  • इंटीरियर मूड लाइटिंग

फर्स्ट एडिशन (प्रेस्टीज़ वेरिएंट के फीचर्स के अलावा)

  • 20 इंच के अलॉय व्हील
  • एस बॉडी किट, एस फ्रंट और रियर बंपर, बॉडी कलर एस डोर क्लैडिंग और सैटिन क्रोम फिनिशर्स
  • एलईडी हैडलाइट, जे डिजायन वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ
  • विंडसर लैदर स्पोर्ट सीटें
  • सैटिन क्रोम पैडल्स वाला स्टीयरिंग व्हील
  • अडॉप्टिव डायनामिक्स
  • इन-कंट्रोल टच-प्रो
  • स्लाइडिंग पैनारोमिक सनरूफ
  • मर्डियन साउंड सिस्टम
  • इंटीरियर मूड लाइटिंग

एफ-पेस के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। इसकी कीमत 80 लाख रूपए से ऊपर हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जगुआर एफ-पेस 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience