• English
  • Login / Register

आॅडी ने 2016-A4 को अनविल्ड किया

प्रकाशित: जून 30, 2015 07:33 pm । raunakऑडी ए4 2015-2020

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

लग्जरी कार निर्माता कम्पनी आॅडी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन कार 2016-A4 को अनविल्ड कर दिया है। इस सेडान की बिक्री इस साल के अंत तक यूरोप में शुरू कर दी जाएगी। भारत में A4 को 2015 के अन्त में या 2016 के शुरूआत में लाॅन्च करने की संभावना है। आॅडी ने A4 में कई एक्सटिरियर-इंटिरियर के साथ इंजन और ट्रांसमिशन में बदलाव करके इसे एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। मेजरमेंट में भी काफी बदलाव किए गए हैं।


एक्सटिरियर की बात करें तो इसका लुक वर्तमान A4 की तरह ही दिखाई देता है। मेजरमेंट पर एक नज़र डाले तो कार की लम्बाई 4.73 मीटर, व्हीलबेस 2.82 मीटर, चौड़ाई 1.84 मीटर व ऊंचाई 1.43 मीटर रखी गई है, जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा है। फ्रंट प्रोफाइल में आॅडी Q-सीरीज़ की तरह नई सिंगल फेम ग्रिल लगाई गई है। रिडिजायन हैडलाइट क्लस्टर और नई स्टाइलिश DRLs के साथ ऑप्शनल LED व मेट्रिक्स LED लाइट लगी हैं। वहीं कार पर बनी क्रीज लाइन इसे और भी लुभावना लुक देते नज़र आती है। रियर प्रोफाइल एक समान है, लेकिन एलईडी ग्राफिक्स के साथ नई टेल लाइट्स, नया बम्पर और बूट लीड पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं।

अब आते हैं इंटिरियर पर, तो पहली नज़र में एक्सटिरियर की तरह इंटिरियर भी पहले जैसे ही लगता है। यहां का सबसे ज्यादा आकर्षण का पार्ट है इसका 12.3 इंच वरचूअल इंस्ट्रूमेंशन क्लस्टर, जो आॅडी TT में भी देखा गया है। इसके साथ ही अपग्रेड MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑप्शनल फीचर के तौर पर नया एMMI नेविगेशन प्लस के साथ MMI टच के साथ 8.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले जैसे एडवांस फंक्शन मौजूद हैं। इंफोटन्मेंट सिस्टम में स्मार्टफोन इंटरफेस की सुविधा भी दी गई है जिससे एप्पल और ऐन्ड्राॅइड फोन कनेक्ट किए जा सकते हैं। अन्य फीचर्स में एसी वेन्ट्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही आॅडी फोन बाॅक्स भी है जिससे वायरलैस अपना फोन चार्ज किया जा सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आॅडी A4 को तीन TFSI पेट्रोल व चार TDi डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल व S-ट्रॉनिक आॅटोमेटिक गियरबाॅक्स लगे होंगे। कंपनी ने आॅडी 2016-A4 में 25 प्रतिशत पावर और 21 प्रतिशत माइलेज बढ़ाने का दावा किया है। भारत में इसके 2.0 लीटर TDi ऑप्शन के साथ आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

was this article helpful ?

ऑडी ए4 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience