• English
    • Login / Register

    लग्ज़री कारों की सेल्स में मर्सिडीज-बेंज ने मारी बाजी, जानें कैसा रहा बाकी कार कंपनियों का हाल

    प्रकाशित: जनवरी 16, 2019 06:40 pm । cardekho

    21 Views
    • Write a कमेंट

    लग्ज़री कार कंपनियों ने 2018 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। लग्ज़री सेगमेंट में पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने सबसे ज्यादा कारें बेची। मर्सिडीज के बाद लिस्ट में बीएमडब्ल्यू दूसरे नंबर पर रही।

    यहां देखिए 2018 में किस कार कंपनी ने कितनी कारें बेची :-

      2018 की बिक्री 2017 की बिक्री सालाना ग्रौथ
    मर्सिडीज-बेंज 15,538 यूनिट 15,330 यूनिट +1.4%
    बीएमडब्ल्यू (मिनी सहित) 11,105 यूनिट 9800 यूनिट +13%
    ऑडी 6463 यूनिट 7887 यूनिट (संभावित) -18%
    जगुआर लैंड रोवर 4596 यूनिट 3957 यूनिट +16%
    वोल्वो 2638 यूनिट 2029 यूनिट (संभावित) +30%

    2018 Mercedes-Benz C-Class Facelift

    • मर्सिडीज-बेंज लिस्ट में टॉप पर है। पिछले साल कंपनी ने 15,538 कारें बेची जो साल 2017 की तुलना में 208 यूनिट ज्यादा है। मर्सिडीज की सालाना ग्रौथ में 1.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले साल कंपनी की ई-क्लास लॉंग व्हीलबेस, सी-क्लास, सीएलए और जीएलसी सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही।

    BMW X1

    • बीएमडब्ल्यू लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की कुल बिक्री 11,105 यूनिट थी। कंपनी की सालाना ग्रौथ में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ। बीएमडब्ल्यू की एक्स सीरीज ने सबसे ज्यादा ग्राहक खींचे, इस लिस्ट में भारत में तैयार हुई एक्स1, एक्स3 और एक्स5 का नाम शामिल है। कंपनी जल्द ही एक्स4 और एक्स7 को भी भारत में तैयार कर सकती है।
    • दिल्ली-एनसीआर में ऑडी के बड़े डीलरशिप के बंद होने के कारण कंपनी की बिक्री 18 प्रतिशत कम हुई। 2018 में ऑडी ने 6463 कारें बेची, जबकि 2017 में कंपनी ने 7881 कारें बेची थी।
    • जगुआर लैंड रोवर लिस्ट में चौथे नंबर पर है। 2018 में जगुआर लैंड रोवर की 4596 कारें बिकीं जो 2017 की तुलना में 639 यूनिट ज्यादा है। कंपनी की सालाना ग्रौथ में 16 प्रतिशत इजाफा हुआ।

    Volvo XC40

    • वोल्वो की सालाना ग्रौथ सबसे ज्यादा है। वोल्वो ने 2018 में 2638 कारें बेची, जो 2017 की तुलना में 609 यूनिट ज्यादा है। दूसरी कार कंपनियों की तुलना में इसकी बिक्री के आंकड़े काफी कम हैं।

    यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मर्सिडीज-बेंज सीएलए कूपे में, जानिये यहां

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience