2024 में हुंडई लॉन्च करेगी ये पांच नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति सुजुकी के बाद हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। एंट्री-लेवल हैचबैक से लेकर टॉप इलेक्ट्रिक कारें उतारने तक, कंपनी ने भारत के ऑटो बाजार में बड़ा नाम कमाया है। हालांकि, मार्केट में हुंडई की अभी भी कई ऐसी कारें मौजूद हैं जिन्हें नया अपडेट मिलना बाकी है। 2024 में हुंडई पांच नई कारें उतारेगी जिनमें यह सभी शामिल होंगी:
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च : जनवरी 2024
संभावित कीमत : 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
हुंडई क्रेटा भारत में कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है और देश की टॉप-सेलिंग एसयूवी कार है। सेकंड जनरेशन क्रेटा को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है, ऐसे में कंपनी इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी में सेल्टोस फेसलिफ्ट वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) और सेगमेंट का सबसे पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) शामिल होंगे।
इस अपकमिंग कार में मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलने जारी रहेंगे। अनुमान है कि इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च : मार्च 2024
संभावित कीमत : 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
हुंडई फेसलिफ्ट क्रेटा के अलावा अल्कजार फेसलिफ्ट को भी भारत में अगले साल तक लॉन्च कर सकती है। इस क्रेटा-बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार को 2021 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से लेकर अब तक इस गाड़ी को हल्का-फुल्का डिज़ाइन अपडेट ही मिला है, साथ ही इसमें नया इंजन ऑप्शन भी शामिल हो चुका है। अब अल्कज़ार एसयूवी को नए फेसलिफ्ट अपडेट की दरकार है।
यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हुंडई की इस थ्री-रो एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए जाएंगे। अनुमान है कि कंपनी इस कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस फीचर्स दे सकती है।
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च : जून 2024
संभावित कीमत : 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ चुका है। यूरोपियन मार्केट में इस गाड़ी को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे 2024 के मध्य या आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
नई हुंडई ट्यूसॉन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई फल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे, जिसके चलते यह गाड़ी पहले से ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरिएंस देगी। नए फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन सेटअप और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलेंगे। कंपनी ने इस गाड़ी में मिलने वाले दूसरे फीचर्स का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, छह एयरबैग और एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अपकमिंग हुंडई ट्यूसॉन कार के भारतीय वर्जन में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस : 2-लीटर डीजल (186 पीएस/416 एनएम) और 2-लीटर पेट्रोल (156 पीएस/192 एनएम) मिलने जारी रह सकते हैं।
नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
संभावित लॉन्च : मई 2024
संभावित कीमत : 25 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस गाड़ी को कोई नए अपडेट नहीं मिले हैं। फेसलिफ्ट कोना इलेक्ट्रिक से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिसंबर 2022 में पर्दा उठा था, उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत में 2024 तक उतार सकती है।
नई कोना इलेक्ट्रिक कार की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन को अपडेट किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें दो बैटरी पैक्स: 48.4 केडब्ल्यूएच और 65.4 केडब्ल्यूएच के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो क्रमशः 155 पीएस और 218 पीएस का पावर आउटपुट देगी। हुंडई का कहना है कि अपडेटेड कोना इलेक्ट्रिक की रेंज 490 किलोमीटर तक होगी। इस गाड़ी की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत 41 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
इस अपकमिंग कार में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, 12-इंच हेडअप डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, व्हीकल-2-लोड (वी2एल) कम्पेटिबिलिटी, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
हुंडई आयोनिक 6
संभावित लॉन्च : अप्रैल 2024
संभावित कीमत : 65 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
हुंडई अपनी फ्लैगशिप ईवी सेडान आयोनिक6 को भारत में अगले साल तक लॉन्च कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है जो 228 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 610 किलोमीटर से ज्यादा है।
इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और व्हीकल-2-लोड (वी2एल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडीएएस फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: साल 2024 के दौरान भारत में लॉन्च होने जा रही इन इलेक्ट्रिक कारों पर डालिए एक नजर
यह सभी हुंडई कारें भारत में अगले साल तक लॉन्च हो सकती हैं। आप इनमें से कौनसी कार का सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।