• English
  • Login / Register

असल में कितना माइलेज देती है हुंडई वरना टर्बो-पेट्रोल डीसीटी, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 25, 2023 11:15 am । सोनूहुंडई वरना

  • 793 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Verna

छठवी जनरेशन हुंडई वरना को भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह सेडान कार नए डिजाइन, बड़े साइज, पहले से ज्यादा फीचर और नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है। हाल ही में हमने इसके ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस टॉप टर्बो पेट्रोल मॉडल को चलाकर देखा है और यह जानने की कोशिश की है कि वास्तव में ये हुंडई कार कितना माइलेज देती है। हमारे टेस्ट में कैसी रही इसकी परफॉर्मेंस, जानेंगे आगेः

स्पेसिफिकेशन (टेस्टेड मॉडल)

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

गियरबॉक्स

7 डीसीटी

पावर

160पीएस

टॉर्क

253एनएम

सर्टिफाइड माइलेज

20.6 किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

12.60 किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

18.89 किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)

वरना के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है, लेकिन हमने इसके केवल ऑटोमेटिक मॉडल का टेस्ट किया है। सिटी में इसने कंपनी के बताए आंकड़ों से करीब 8 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया, वहीं हाईवे पर वरना का माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ों के काफी करीब रहा।

Hyundai Verna

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने वरना डीसीटी ऑटोमेटिक टॉप मॉडल को अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः

माइलेज

सिटी: हाईवे (50:50)

सिटी: हाईवे (25:75)

सिटी: हाईवे (75:25)

15.12 किलोमीटर प्रति लीटर

16.79 किलोमीटर प्रति लीटर

13.74 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आप इस कार को सिटी में ज्यादा और हाईवे पर कम ड्राइव करते हैं तो यह आपको करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं अगर आप हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कार को कम ड्राइव करते हैं तो इससे करीब 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। इसी प्रकार अगर आप सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर गाड़ी ड्राइव करते हैं तो 15 किलोमीटर प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का है, ऐसे में हम इससे फुल टैंक में लगभग 620 किलोमीटर से 750 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। 

नोटः  यह आंकड़े हमारे टेस्ट के आधार पर हैं। गाड़ी का माइलेज आपके ड्राइविंग पेटर्न, रोड कंडिशन, मौसम और कार की कंडिशन पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी कार का माइलेज हमारे बताए आंकड़ो से अलग भी हो सकता है।

Hyundai Verna Side

2023 हुंडई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
G
gk pandita
Apr 21, 2024, 2:14:32 AM

The Verna SX(O) DCT GDI 1.5 Petrol Turbo is showing only 8.7 city Kmpl as against claimed 12. How to improve the same.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    saransh
    May 25, 2023, 10:42:39 AM

    What was the mode used for city driving

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience