• English
    • Login / Register

    हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, कीमत 11.69 लाख रूपए

    प्रकाशित: सितंबर 14, 2018 01:39 pm । raunak

    17 Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Verna

    हुंडई ने वरना सेडान का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत 11.69 लाख रूपए से शुरू होती है जो 13.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

    कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

      वरना एसएक्स (ओ) एनिवर्सरी एडिशन
    पेट्रोल एमटी 11.51 लाख रूपए 11.69 लाख रूपए (+18,000 रूपए)
    पेट्रोल एटी 12.65 लाख रूपए 12.83 लाख रूपए (+18,000 रूपए)
    डीज़ल एमटी 12.85 लाख रूपए 13.03 लाख रूपए (+18,000 रूपए)

    एनिवर्सरी एडिशन की खासियतें

    Hyundai Verna

    • एनिवर्सरी एडिशन में नए मरीना ब्लू कलर का विकल्प शामिल किया गया है। एलीट आई20 फेसलिफ्ट और क्रेटा फेसलिफ्ट भी इस कलर में मिलती है।
    • आगे और पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
    • पीछे की तरफ लिप स्पॉइलर लगा है।
    • सी पिलर पर एनिवर्सरी एडिशन बैजिंग, बाहरी शीशों पर ब्लैक फिनिशिंग और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर दिए गए हैं।
    • केबिन को ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है। सेंटर एसी वेंट के चारों ओर ब्लू फिनिशिंग दी गई है।
    • एनिवर्सरी एडिशन में टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) वाले फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, स्मार्ट ट्रंक और सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं। कुछ अतिरिक्त फीचर भी इस में जोड़े गए हैं, इस लिस्ट में वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर शामिल हैं।

    Hyundai Verna

    यह भी पढें : होंडा सिटी ऐज एडिशन लॉन्च, कीमत 9.75 लाख रूपए

    was this article helpful ?

    हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience