इमेज कंपेरिज़न: हुंडई वेन्यू Vs महिंद्रा एक्सयूवी300

संशोधित: अप्रैल 23, 2019 11:34 am | nikhil

  • 682 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। इसे आगामी 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह हुंडई की ग्लोबल मार्केट में पहली सब-4 मीटर एसयूवी है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ाटाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यआर-वी से होगा।  

यहां हमने तस्वीरों के माध्यम से हुंडई वेन्यू की तुलना इसी साल लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी300 से की है। तो आइए जानें एक्सयूवी300 के मुकाबले कैसी दिखती है हुंडई वेन्यू: - 

1. फ्रंट

हुंडई वेन्यू के फ्रंट में मिलने वाली बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल के चलते यह एक्सयूवी300 की तुलना में ज्यादा दमदार और आकर्षक लगती है। वेन्यू में एक्सयूवी300 के विपरीत बोनट के दोनों सिरों पर टर्न इंडिकेटर और बम्पर पर हैडलाइट को पोज़िशन किया गया है।

2. साइड

साइड से, एक्सयूवी300 की डिज़ाइन अपनी शार्प प्रोफाइल के चलते ज्यादा प्रभावी लगती है। एक्सयूवी300 में 17-इंच मशीन कट और वेन्यू में 16-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील मिलते हैं।  

3. रियर

हुंडई वेन्यू की रियर डिज़ाइन सिंपल मगर प्रीमियम लगती है। वहीं, एक्सयूवी300 के रियर में भी शार्प डिज़ाइन वाले एलिमेंट दिए गए हैं। 

4.डैशबोर्ड 

हुंडई वेन्यू में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है, यह अपने डिज़ाइन और 8-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के चलते मॉडर्न लगता है। वहीं, एक्सयूवी300 में ब्लैक-बेज ड्यूल टोन डैशबोर्ड मिलता है। हालांकि इसकी डिज़ाइन थोड़ी पुरानी लगती है। यह 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। 

 5. रियर सीट

दोनों कारों में अलग कलर की सीटें मिलती है। एक्सयूवी300 में तीनो रियर पैसेंजर के लिए हैडरेस्ट मिलता है, वहीं वेन्यू में केवल दो हैडरेस्ट मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 में मिडिल पैसेंजर के लिए भी थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मिलती है। 

6. फ्रंट क्वाटर 

एक्सयूवी300 के फ्रंट में अलग डिज़ाइन वाली डे-टाइम लाइट मिलती है। लेकिन हुंडई की नई फ्रंट डिज़ाइन वेन्यू को एक्सयूवी300 की तुलना में बेहतर रोड-प्रजेंस देने में सक्षम है।  

7. रियर क्वाटर 

इस एंगल से एक्सयूवी300 स्पोर्टी और वेन्यू प्रीमियम एसयूवी लगती है। 

यह भी पढ़ें: इमेज कंपेरिज़न: हुंडई वेन्यू Vs मारुति विटारा ब्रेज़ा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience