इस सितंबर देश के किन शहरों में कौनसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 09, 2019 11:24 am | भानु

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

देश में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अपने दमदार फीचर्स,आकर्षक डिज़ाइन और आक्रामक कीमत के कारण ग्राहकों को ये कारें काफी पसंद आती हैं। लिहाज़ा कभी कभी इन कारों की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ता है। मगर,इस सितंबर देश के लगभग सभी शहरों में हुंडई वेन्यू को छोड़कर बाकि सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिलीवरी तुरंत दी जा रही है। जहां एक तरफ कुछ शहरों में ग्राहकों को हुंडई वेन्यू पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है तो वहीं, देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में मारुति विटारा ब्रेज़ा की हाथों हाथ डिलीवरी दी जा रही है। यदि आप भी इस महीने कोई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हमने यहां देश के प्रमुख शहरों में इन कारों पर चल रहे अलग अलग वेटिंग पीरियड की जानकारी साझा की है। इससे आपको ये जानने में आसानी रहेगी कि यदि आप अभी कोई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदते हैं तो आपको इसकी डिलीवरी कब तक मिलेगी। 

शहर

मारुति विटारा ब्रेज़ा

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा एक्सयूवी300

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

टाटा नेक्सन

नई दिल्ली

1 सप्ताह

8-10 सप्ताह

0

30 दिन

0

बेंगलुरु

0

2 महीने

0

30 दिन

2 सप्ताह

मुंबई

0

45 दिन

4-6 सप्ताह

6 सप्ताह

15 दिन

हैदराबाद

0

2-3 महीने

4 सप्ताह

1 महीना

0

पुणे

0

1-3 महीने

2 सप्ताह

0

0

चेन्नई

0

पेट्रोल:6-8 सप्ताह;डीज़ल: 2-4 सप्ताह

3-4 सप्ताह

15 दिन

20 दिन

जयपुर

0

पेट्रोल: 4 महीने;डीज़ल:25 दिन

1 सप्ताह

3 सप्ताह

15 दिन

अहमदाबाद

0

20 दिन

0

30 दिन

1 सप्ताह

गुरुग्राम

0

0

4 सप्ताह

0

15 दिन

लखनऊ

0

0/डी एस एक्स और 1.2 पेट्रोल एस:: 5 सप्ताह

0

15 दिन

0

कोलकाता

2-4 सप्ताह

2 महीने

45 दिन

20 दिन

20 दिन

ठाणे

0

45 दिन

4-6 सप्ताह

6 सप्ताह

15 दिन

सूरत

0

30-40 दिन

3 सप्ताह

30 दिन

0

गाज़ियाबाद

0

3 महीने

4 सप्ताह

0

15 दिन

चंडीगढ़

15 दिन

6-8 सप्ताह

1 महीना

15 दिन

0

पटना

45 दिन

2 महीने

0

20 दिन

15-30 दिन

कोयंबटूर

40 दिन

2 महीने

0

1 सप्ताह

3 सप्ताह

फरीदाबाद

4 सप्ताह

45 दिन

2 सप्ताह

15 दिन (थंडर वेरिएंट पर 90 दिन)

2 सप्ताह

इंदौर

4 सप्ताह

1 महीना

0

20 दिन ( पेट्रोल एटी पर 90 दिन)

0

नोएडा

4 सप्ताह

0

0

20 दिन

0

ध्यान दें: यहां ऊपर बताई गई कारों का वेटिंग पीरियड एक औसत अवधि है। कार के वेरिएंट, कलर और इंजन के हिसाब से वेटिंग पीरियड कम-ज्यादा भी हो सकता है।

निष्कर्ष

हुंडई वेन्यू: सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री लेने वाली वेन्यू पर सबसे लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। नोएडा और गुरुग्राम में इस कार की तुरंत डिलीवरी दी जा रही है मगर गाज़ियाबाद, पुणे और हैदराबाद के ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतज़ार करना होगा। 

जयपुर में वेन्यू का पेट्रोल वेरिएंट चाहने वालों को भी इसकी डिलीवरी के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। लखनऊ में ग्राहकों को वेन्यू के डीज़ल एसएक्स और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाने एस वेरिएंट को छोड़कर बाकि सभी वेरिएंट की तुरंत डिलीवरी दी जा रही है। 

मारुति विटारा ब्रेज़ा: इस सेगमेंट में मारुति की सबसे लोकप्रिय एसयूवी पर लगभग हर शहर में कोई वेटिंग पीरियड नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, पटना में ग्राहकों को 45 दिनों का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है जबकि कोयम्बटूर में 40 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और इंदौर के ग्राहकों को 1 से 4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। 

फोर्ड ईकोस्पोर्ट: इस सितंबर इस कार पर औसतन 15 दिन से लेकर 1 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। गाजियाबाद, गुरुग्राम और पुणे में ग्राहकों को इसकी तुरंत डिलीवरी दी जा रही है। जबकि मुंबई और ठाणे में लोगों को डिलीवरी के लिए 6 सप्ताह तक इंतजार करना होगा। 

हालांकि, फरीदाबाद में जो ग्राहक इस कार का थंडर वेरिएंट खरीदने की चाहत रखते हैं उन्हें 90 दिन के ​बाद इसकी डिलीवरी दी जाएगी। इसका पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट चाहने वाले इंदौर के ग्राहकों को भी 90 दिन का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। 

टाटा नेक्सन: इस कार पर पटना के ग्राहकों को 30 दिन का सबसे लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है और इसपर 2 से 3 सप्ताह की औसत डिलीवरी चल रही है। इन 20 प्रमुख शहरों में से 8 शहरों में इस कार पर कोई वेटिंग पीरियड नहीं दिया जा रहा है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300: नेक्सन की तरह एक्सयूवी300 पर भी लिस्ट में मौजूद 20 शहरों में से केवल 8 शहरों में कोई वेटिंग पीरियड नहीं चल रहा है। कोलकाता में ग्राहकों को 45 दिन का सबसे लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है जबकि बाकि शहरों में 2-6 सप्ताह का औसत वेटिंग पीरियड चल रहा है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience