• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू से उठा पर्दा, 21 मई को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2019 11:28 am । सोनूहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू से पर्दा उठा दिया है। भारत में हुंडई वेन्यू को 21 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। देश में यह कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी होगी। इसकी कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और 2020 रेनो एचबीसी से होगा।

हुंडई वेन्यू अपने कॉन्सेप्ट की तरह बोल्ड और बॉक्सी नज़र आती है। इसकी लंबाई 3995 एमएम और व्हीलबेस 2500 एमएम है। कार की चौड़ाई 1770 एमएम और ऊंचाई 1590 एमएम है।

हुंडई वेन्यू का आगे वाला डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। यहां हुंडई की बड़ी कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर स्प्लिट हैडलैंप दिए गए हैं जो हुंडई कोना और नई सेंटा-फे की याद दिलाते हैं। हुंडई वेन्यू में टर्न इंडिकेटर को बोनट के किनारे पर पोजिशन किया गया है, जबकि हैडलैंप को आगे वाले बंपर के पास पोजिशन किया गया है। हैडलैंप के चारों ओर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। हैडलाइट के नीचे की तरफ प्रोजेक्टर फॉग लैंप दिए गए हैं।

अब चलते हैं पीछे वाले हिस्से की तरफ... पीछे वाले हिस्से का डिजाइन साफ-सुथरा है। यहां शोल्डर लाइनें दी गई हैं जो बूट के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली हुई हैं। बूट लिड पर कंपनी ने रेड अक्षरों में टर्बो बैजिंग दी है। बूट लिड के दोनों सिरों पर स्टाइलिश एलईडी टेललैंप दिए गए हैं।

हुंडई वेन्यू का केबिन ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है, प्रीमियम अहसास लाने के लिए जगह-जगह सिल्वर हाइलाइटर दिए गए हैं। डैशबोर्ड को नया लेआउट दिया है, ऐसा डैशबोर्ड फिलहाल भारत में मौजूद हुंडई की किसी भी कार में नहीं मिलेगा। कार के स्टीयरिंग व्हील का डिजायन भी नया है। स्टीयरिंग पर ऑडियो सिस्टम समेत कई फीचर को कंट्रोल करने के स्विच दिए गए हैं।

कार के सेंटर कंसोल को दो भागो में बांटा गया है। ऊपर की तरफ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके दोनों ओर एसी वेंट लगे हैं। बीच वाले हिस्से में क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, जबकि नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट और वायरलैस चार्जर दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टेकोमीटर और स्पीडोमीटर के आउटपुट दिखाई देते हैं।

हुंडई दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में आएगी, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

इंजन क्षमता 1.2 लीटर पेट्रोल 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.4 लीटर डीज़ल
पावर 83 पीएस 120 पीएस 90 पीएस
टॉर्क 115 एनएम 172 एनएम 220 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी 6-स्पीड एमटी

हुंडई वेन्यू में कई सेगमेंट फर्स्ट कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे, इनमे वोडाफोन-आईडिया की ई-सिम सुविधा, इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी और हुंडई टेलीमैटिक्स सिस्टम समेत कई कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं। हुंडई के इस टेलीमैटिक्स सिस्टम को ‘ब्लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी’ के नाम से जाना जाता है।

हुंडई वेन्यू फीचर लोडेड कार होगी। इसकी फीचर लिस्ट में 8.0 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर शामिल होंगे। इस में रियर एसी वेंट और एयर प्यूरिफायर फीचर भी आएगा।

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। ऊपर वाले वेरिएंट में हिल असिस्ट कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे। टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग मिलेंगे।

यह भी पढें : ऐसी होगी नई हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर को देगी टक्कर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience