हुंडई ने पेश किया एलांट्रा का स्पोर्ट वर्जन, मिलेगी 207 पीएस की ताकत
प्रकाशित: जुलाई 14, 2016 04:54 pm । nabeel । हुंडई एलांट्रा 2015-2019
- 18 Views
- Write a कमेंट
भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित कार कोई है तो वो है हुंडई की जल्द आने वाली एलांट्रा सेडान। कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में इसकी लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया में यह ‘अवांत’ के नाम से पहले ही मौजूद है। अब हुंडई ने यहां अवांत का पावरफुल वेरिएंट अवांत स्पोर्ट पेश किया है। इंजन के अलावा इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। जिससे यह सेडान पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल है और ज्यादा आकर्षक नजर आती है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अवांत स्पोर्ट में 1.6 लीटर का 4-सिलेन्डर टबोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसकी पावर 207 पीएस और टॉर्क 265 एनएम है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 8 सेकेंड में पा लेगी। बात करें अन्य वेरिएंट की तो इनमें दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पहला है 1.6 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन वाला 4-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन, इसकी पावर 132 पीएस है। दूसरा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। डीज़ल वर्जन में 1.6 लीटर इंजन लगा है। भारतीय बाजार को लेकर संभावना है कि यहां नई एलांट्रा को 1.6 लीटर सीआरडीआई डीज़ल और 1.8 लीटर ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन में उतारा जा सकता है। भारत में इसका स्पोर्ट्स वर्जन आएगा या नहीं, इसके बारे में स्थिति अभी साफ नहीं है।
अब नजर डालते हैं कार में होने वाले बदलाव पर… साइड प्रोफाइल में 18 इंच के अलॉय व्हील, साइड स्कर्टिंग, आगे की तरफ नए बंपर के साथ चौड़ा एयर डैम और नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। हो सकता है इन्हें देखकर आपको ज्यादा बदलाव नहीं लगे, लेकिन जैसे ही आपको ग्रिल पर लगर बोल्ड रेड कलर का ‘टर्बो’ बैज़ नजर आएगा, आप कार में हुए बदलाव को समझ जाएंगे। यहां हैडलैंप्स पर भी रेड फिनिशिंग दी गई है। अगर आपको इस से भी ज्यादा अग्रेसिव स्टाइलिंग चाहिये तो ‘एक्सट्रीम पैकेज’ चुन सकते हैं। इसमें नए अलॉय व्हील और स्पॉइलर मिलेगा। केबिन के लिए नई सीट, कार्बन फाइबर एस्सेंट, रेड आउटलाइन और स्पोर्टी फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हुंडई लाई क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन, जानिए क्या है खास