हुंडई ने एलांट्रा स्पोर्ट से उठाया पर्दा
प्रकाशित: मई 03, 2016 04:48 pm । raunak । हुंडई एलांट्रा 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने छठवीं जनरेशन एलांट्रा के स्पोर्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इसे काफी स्पोर्टी बनाया गया है। दक्षिण कोरिया में इसे ‘अवांत स्पोर्ट्स’ नाम दिया गया है।
कार के डिजायन की बात करें तो यहां कुछ बदलाव हुए हैं। ये बदलाव इसे पुराने वर्जन से अलग दिखाते हैं। हैडलैंप्स में नया ग्राफिक्स डिजायन देखने को मिलेगा। बंपर पर मौजूद डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों को हॉरिजॉन्टल पोजिशन में रखा गया है। अवांत या एलांट्रा के रेग्युलर मॉडल में यह वर्टिकल स्टाइल में दी गई हैं।
नई एलांट्रा की ग्रिल पर ‘टर्बो’ बैज़ लगा हुआ है। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां 18 इंच के अलॉय व्हील और साइड स्कर्टिंग दी गई है। पीछे की तरफ फॉक्स डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
2017 एलांट्रा स्पोर्ट में हुंडई का नया टबोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 1.6 लीटर का टी-जीडीआई इंजन है जो 200 बीएचपी की पावर और 265 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा 7-स्पीड ड्यूल क्लच यूनिट का विकल्प भी मौजूद है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में करीब 8 सेकंड का समय लेगी।
बात करें भारतीय बाजार की तो यहां छठवीं जनरेशन की एलांट्रा को आने वाले कुछ महीनो में लॉन्च किया जाएगा। संभावना है कि यहां पर इसे पुराने इंजन ऑप्शन में ही उतारा जाएगा। इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा सकती है कि नई एलांट्रा में हुंडई 1.4 लीटर का टी-जीडीआई टबोचार्ज पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश भी करे।
यह भी पढ़ें : जानिये क्या मिलेगा हुंडई वरना के नया अवतार में