कल लॉन्च होगी हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट
संशोधित: जुलाई 13, 2020 10:36 am | सोनू | हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022
- 2K Views
- Write a कमेंट
- बीएस6 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी ये कार।
- फ्रंट और रियर प्रोफाइल में मिलेगी नई फ्रंट ग्रिल व बंपर।
- हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से होगी लैस।
- केबिन में नया डैशबोर्ड और फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
हुंडई (Hyundai) की मिड-साइज एसयूवी ट्यूसॉन (Tucson) के फेसलिफ्ट अवतार को भारत में मंगलवार यानी 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी ने इसी साल ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। एक्सपो में इसे कुछ कॉस्मैटिक अपडेट के साथ पेश किया गया था।
अपडेट हुंडई ट्यूसॉन में नए अलॉय व्हील (18 इंच तक के), एलईडी डीआरएल के साथ फुल एलईडी हेडलैंप, टेललैंप में नए एलईडी एलीमेंट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी इसकी फ्रंट ग्रिल की साइज को भी चेंज करेगी, जिसे पहले से थोड़ा बड़ा रखा जाएगा। वहीं इसके रियर प्रोफाइल पर नई लाइसेंस प्लेट और नया बंपर बदलाव के तौर पर नजर आएगा।
नई हुंडई ट्यूसॉन के केबिन में भी कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नया डैशबोर्ड, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अपडेट नजर आएंगे। इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे। इस बार कंपनी इसमें नए फीचर के तौर पर हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल करेगी। ग्राहक इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कार के इंजन को रिमोटली स्टार्ट-स्टॉप और केबिन प्री-कूल जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत में इस महीने लॉन्च होंगी यें टॉप-5 कारें
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट बीएस6 नॉर्म्स वाले 2.0 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसका पेट्रोल और डीजल इंजन क्रमशः 152 पीएस और 185 पीएस की पावर जनरेट कर सकते हैं। इंजन के साथ इसमें क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : जुलाई 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 60,000 रुपए तक की छूट
कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई हुंडई ट्यूसॉन कार की प्राइस (New Hyundai Tucson Price) पहले से ज्यादा रखी जा सकती है। इसके प्री-फेसलिफ्ट बीएस4 मॉडल की कीमत 18.76 लाख से 26.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। इसका मुकाबला स्कोडा कारॉक और जीप कंपास से होगा। जल्द ही इस कार के कंपेरिजन में 2021 फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज